स्कोडा और फॉक्सवैगन की 2 कारों ने मचाया धमाल, क्रैश टेस्ट में हासिल की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

फॉक्सवैगन टाइगुन में क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की.

फॉक्सवैगन टाइगुन में क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की.

नई दिल्ली. भारतीय जैसे प्राइस सेंसिटिव बाजार में ग्राहक अब कारों के सेफ्टी फीचर्स पर भी खास ध्यान देते हैं. यही कारण है कि कार कंपनियां भारत में लगातार बेहतर सेफ्टी फीचर्स वाली कारें लॉन्च कर रहे हैं. इतना ही नहीं कार मेकर्स Global NCAP में अपनी कारों की सेफ्टी भी टेस्ट कर रहे हैं.

हाल ही में स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) और फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) ने इस टेस्ट में शिरकत की और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की.

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा, “वोक्सवैगन समूह ने हमेशा अपने मॉडल रेंज में उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है. सुरक्षा हमेशा से हमारी अनुसंधान एवं विकास प्रक्रिया का केंद्र रही है. मेड-इन-इंडिया, मेड-फॉर-इंडिया MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म कोई अपवाद नहीं है.”

ग्लोबल एनसीएपी के अपडेटेड क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल सभी परीक्षण किए गए मॉडलों के लिए फ्रंटल और साइड इफेक्ट सुरक्षा का आकलन करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), पैदल यात्री सुरक्षा और साइड इफेक्ट पोल सुरक्षा आकलन बेहतर स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले व्हीकल्स के लिए भी आवश्यक हैं. ईएससी मानक के रूप में फिट होने के साथ, उनके सबसे बुनियादी सेफ्टी फीचर्स को भी टेस्ट किया जाता है. ये कारे अडल्ट और चाइल्ड दोनों ऑक्युपेंट्स की सेफ्टी के मामले 5 स्टार हासिल करने में कामयाब रही.

इन कारों में सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर, छह एयरबैग तक, रोल-ओवर प्रोटेक्शन, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए ISOFIX, हिल होल्ड कंट्रोल, ABS के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक शामिल हैं. – मानक के रूप में वितरण, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक सिस्टम, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग, ब्रेक डिस्क वाइपिंग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.