सुलह बाजार में पकड़े 2 संदिग्ध, ठीकरी पहरा दे रहे युवाओं ने जमकर की धुनाई

सुलह (वर्मा): सुलह क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार सुलह क्षेत्र में पिछले 7 दिनों में 7 चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। इस गिरोह ने लोगों की नींद हराम कर दी है और इससे तंग आकर स्थानीय युवा ठीकरी पहरा देने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार सुलह बाजार में मंगलवार रात को पहरा दे रहे युवाओं ने एक कार को बार-बार चक्कर लगाते देखा। शक होने पर उन्होंने रात करीब साढ़े 12 बजे आल्टो कार को रोककर 2 संदिग्ध युवाओं को पकड़ा और उनकी खूब धुनाई की। तत्पश्चात उन्होंने इस मामले को लेकर भवारना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। भवारना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवकों पर धारा 107/151 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया। दोनों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। एसडीएम अमित गुलेरिया ने उन्हें एक साल के लिए टाइम बांड और निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।