
मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करके यातायात से जुड़े नियमों को और भी सख्त कर दिया गया है। सख्त किए गए इन नियमों का उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना है। ऐसे में आपको अपनी सेफ्टी के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना काफी जरूरी है। अगर आप ट्रैफिक से जुड़े नियमों का पालन नहीं करते। इस स्थिति में आपका चालान काटा जा सकता है। अब तक ट्रैफिक निमयों का पालन न करने पर आपने चालान कटे जाने के बारे में सुना होगा। वहीं क्या आपको इस बारे में पता है कि अगर आपके पास सभी जरूरी कागजात और आपने हेलमेट भी लगा रखा है। इस स्थिति में भी आपका 2 हजार रुपये का चालान कट सकता है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अगर आप अपने कागजात की जांच कराते समय ट्रैफिक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इस स्थिति में आपका 2 हजार रुपये का चालान कट सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में –

अगर आप गाड़ी चलाते वक्त सभी जरूरी नियमों का पालन कर रहे हैं और आपके पास जरूरी कागजात भी हैं। ऐसे में आपको मोटर व्हीकल एक्ट के इस नियम के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179 एमवी एक्ट के तहत अगर आप किसी ट्रैफिक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार या उससे लड़ाई करने लगते हैं। इस स्थिति में आपका 2 हजार रुपये का चालान काटा जा सकता है।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस को ये अधिकार दिया गया है। वहीं अगर व्यक्ति को लगता है कि ट्रैफिक पुलिस ने इस नियम का दुरुपयोग करके उसका चालान काटा है। इस स्थिति में वह कोर्ट का रुख कर सकता है।

कोर्ट मामले का संज्ञान लेगा और उसकी जांच करने के बाद ये तय करेगा कि दोनों में से कौन सही है और कौन गलत? अगर आप गाड़ी चलाते हैं, तो आपको इस नियम के बारे में पता होना जरूरी है।