शिमला हाईकोर्ट के समीप इंड्रस्टी डिपार्टमेंट के साथ भूंसख्लन होने से दो पेड़ गिर गए। इसके चलते एक वाहन पेड़ की चपेट में आ गया। पेड़ निचे सड़क पर गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। दोपहर के समय हुए भूंसख्लन के चलते काफी नुकसान हुआ है। गनीमत ये रही कि इस पेड़ की चपेट में कोई नही आया । इस सड़क पर खास कर लोगो की आवाजाही काफी ज्यादा रहती है। वही सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई थी और पेड़ों को काटने के काम शुरु हो गया था ताकि यातायात ओर लोगो के चलने के लिए बहाल किया जा सके। पेड़ो को कटाने के लिए वन विभाग ने कर्मी काम पर लगा दिए है। ओर शाम तक पेड़ हटा दिए जाएंगे। यही नही अन्य पेड़ो के गिरने का खतरा बना हुआ है। शिमला में हालांकि आज मौसम साफ बना हुआ है लेकिन बीते दिनों हुई बारिश से अब भूसंखलन होने और पेड़ गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बता दे बीते दिनों शोघी के समीप भी भूस्खलन होने से चलती गाडी पर पेड़ गिर गए थे। इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हुए थे। वही शोघी बाईपास में आईटी भवन के समीप भी भूस्खलन होने से पत्थर तीन से चार वाहनों पर जा गिरे थे।