अडानी विल्मर समेत 20 कंपनियां NSE की ASM लिस्ट से हो सकती हैं बाहर, देखें पूरी लिस्ट

एनएसई कैलेंडर 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज है.

एनएसई कैलेंडर 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज है.

नई दिल्ली. 26 सितंबर से स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) की लिस्ट से कुल 20 स्टॉक बाहर हो सकते हैं. इनमें में अडानी विल्मर, सद्भाव इंजीनियरिंग, धामपुर शुगर मिल्स और सिटी नेटवर्क्स जैसे कुछ बड़े स्टॉक शामिल हैं. ASM एएसएम एक प्रकार का स्टॉक पर निगरानी रखने वाला रेगुलेटर है, जो स्टॉक की कीमत, वॉल्यूम वैरिएशन और अस्थिरता जैसे स्टैंडर्ड के जरिए निगरानी रखता है.

अडानी विल्मर, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए खाद्य तेल, आटा, चावल, दाल और चीनी समेत आवश्यक रसोई से जुड़ी वस्तुएं बनाने वाली अडानी ग्रुप की की एफएमसीजी फूड कंपनी है. सर्कुलर के मुताबिक 20 स्टॉक अडानी विल्मर, सद्भाव इंजीनियरिंग, धामपुर शुगर मिल्स, साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन, सिटी नेटवर्क्स, एशियन होटल्स (ईस्ट) और फ्यूचर कंज्यूमर हैं.

ये भी पढ़ें- नवरात्रि से पहले सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

ये कंपनियां भी हैं शामिल
दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल के मुताबिक, अन्य शेयरों में ब्रांड कॉन्सेप्ट, अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स, महाराष्ट्र एपेक्स कॉर्पोरेशन, संभव मीडिया, श्रद्धा इंफ्राप्रोजेक्ट्स, कर्मा एनर्जी, एरो ग्रीनटेक, एलजीबी फोर्ज, MITCON कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज, कैंटबिल रिटेल इंडिया, सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज, और गोधा कैबकॉन एंड इंसुलेशन शामिल हैं.

कंपनियों को करना होता है कुछ मानदंडों का पालन
एएसएम एक प्रकार का स्टॉक पर निगरानी रखने वाला रेगुलेटर है, जिसे रेगुलेटरी बोर्ड स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से मार्केट की अखंडता को बनाए रखने और निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए लागू किया गया है. एएसएम कुछ स्टैंडर्ड्स के जिरए स्टॉक्स पर निगरानी रखता है. इन स्टैंडर्ड्स में हाई-लो रेडिएशन, कस्टमर कॉन्सनट्रेशन, क्लोज प्राइस वेरिएशन, वोल्यूम वेरिएशन, डिलीवरी परसेंटेज, यूनिक पैन नंबर और पीई शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-  फेस्टिव सेल को ग्राहकों से मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स, ई-कॉमर्स कंपनियां उत्साहित

दुनिया चौथा सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज है NSE
फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन (एफआईए) द्वारा बनाए गए आंकड़ों के अनुसार ट्रेडिंग वॉल्यूम के आधार पर एनएसई कैलेंडर 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज है. वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज (डब्ल्यूएफई) द्वारा कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए बनाए गए आंकड़ों के अनुसार ट्रेड की संख्या के आधार पर एनएसई को दुनिया में चौथा स्थान दिया गया है.