एडीजी जम्मू संभाग मुकेश सिंह ने बताया कि चिनैनी में वाहन को चेकिंग के लिए रोका गया। सेब से लदे इस वाहन से नशे की बड़ी खेप बरामद की गई है। जांच की जा रही है कि इसे कहां ले जाया जा रहा था।
उधमपुर जिले के चिनैनी पुलिस ने बड़े नारको टेरर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 21 किलो हेराइन बरामद की है। आरोपी ट्रक चालक पंजाब के नवांशहर निवासी कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एडीजी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि चिनैनी चेक पोस्ट पर वाहन को चेकिंग के दौरान रोका गया। जो कश्मीर से जम्मू की तरफ जा रहा था। पूछताछ में जब चालक पर संदेह हुआ तो उससे अन्य जानकारी ली गई। टीम को ट्रक से नशे के 18 पैकेट मिले।
इसमें हेराइन भरी हुई थी। इसके बाद चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बरामद हेरोइन की कीमत बाजार में करोड़ों की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इसे अफगानिस्तान से मंगाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चालक सेब के पेटियों के बीच में हेरोइन को छिपाकर लाया था।