सोलन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सोलन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है | जिसके तहत सोलन वासियों को खाद्य वस्तुएँ स्वच्छ और शुद्ध मिलें उनमे किसी तरह की मिलावट न हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है | विभाग द्वारा समय समय पर व्यावसायिक संस्थानों के औचक निरीक्षण किए जा रहे है | अगर विभाग को खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता पर थोड़ा भी शक लगता है तो विभाग उनके सैम्पल ले कर प्रयोगशाला भेजता है | सैम्पल में अगर किसी तरह की त्रुटि आती है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाती है | यह जानकारी खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने दी |
खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलन में अगस्त माह में 20 सैम्पल भरे गए | जिसमे से तीन सरकारी दुकानों के है इन दुकानों से आटा नमक और तेल के सैम्पल भरे गए हैं | वहीं 17 सैम्पल आम दुकानों से भरे गए हैं | इन व्यावसायिक संस्थानों से दूध चाय और तेल के सैम्पल लिए गए है इन सैम्पल्स को प्रयोगशाला भेज दिया गया है | रिपोर्ट अगर गलत निकलती तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |