देश में 20 विश्वविद्यालय फर्जी, सोलन में फर्जी डिग्रियां बांटने के मामले के बाद हरकत में यूजीसी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मानव भारती विश्वविद्यालय (सोलन) में फर्जी डिग्रियां आबंटित मामले के बाद हरकत में आते हुए देशभर में संचालित 20 अन्य विश्वविद्यालयों को भी फर्जी घोषित कर दिया है। इस आशय की सूचना हिमाचल प्रदेश शिक्षा नियामक आयोग को प्रेषित कर दी है। प्रदेश शिक्षा नियामक आयोग ने पूरे राज्य में चल रहे उच्च शिक्षण संस्थानों को पत्र लिखकर कहा है कि कोई भी संस्थान इन फर्जी विश्वविद्यालयों से ऑफ कैंपस न तो संपर्क करें तथा न ही किसी भी कोर्स के लिए मान्यता के लिए आवेदन करें। नियामक आयोग ने प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को भी सचेत किया है कि घोषित फर्जी विश्वविद्यालयों में किसी भी कोर्स के लिए एडमिशन न लें।

यूजीसी द्वारा फर्जी यूनिवर्सिटियों की सूची वेबसाइट पर डालने के बाद प्रदेश शिक्षा विभाग ने भी अपने स्तर पर पूरे राज्य में स्टडी सेंटर व विभिन्न विश्वविद्यालयों के चल रहे स्टडी सेंटर की जानकारी एकत्रित करनी शुरू कर दी है। यूजीसी ने देशभर के राज्य शिक्षा विभाग के प्रधान सचिवों शिक्षा को भी यह सूची भेजकर अपने स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन के हवाले से जारी पत्र संख्या एफ 1-2/2009 (एएमपीसी) से प्रधान सचिव शिक्षा को कहा गया है कि कुछ विश्वविद्यालय भोले-भाले विद्यार्थियों को फर्जी डिग्रियां बांटकर उनका शोषण कर रहे हैं। प्रदेश के विद्यार्थियों को इस बारे में सचेत भी किया जाए तथा फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची से हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाए। पत्र में उल्लेख है कि यदि और भी कोई संस्थान गैर मान्यता प्राप्त है, तो उसका ब्यौरा एकत्रित करके यूजीसी भेजा जाए तथा फर्जी संस्थानों के खिलाफ संंबंधित पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज की जाए। (एचडीएम)

फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

वेबसाइट पर डाली गई सूची में कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दिल्ली, यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी दिल्ली, वोकेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली, एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी नई दिल्ली, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग नई दिल्ली, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एंप्लायमेंट नई दिल्ली, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय दिल्ली, बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी बेलगाम (कर्नाटक), सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम केरल, राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी नागपुर, इंडियन इंस्टीच्यूट आफ ऑल्टरनेटिव मेडिसन कोलकाता, इंस्टीच्यूट आफ ऑल्टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च कोलकत्ता, गांधी हिंदी विद्यापीठ प्रयाग (यूपी), नेशनल यूनिवर्सिटी आफ इलेक्ट्रो कांप्लेक्स हो योपैथी कानपुर (यूपी), नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) अचलताल (यूपी), भारतीय शिक्षा परिषद् लखनऊ (यूपी), नवभारत शिक्षा परिषद् राउरकेला (ओडिसा), नॉर्थ ओडिसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी बारीपदा (ओडिसा), श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, थिलासपेट (पुड्डुचेरी) और क्राइस्ट न्यू टेस्टमेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी गुंटूर (आंध्र प्रदेश)।