भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल गजब की फार्म में हैं. उनकी शतकीय पारियां सुर्खियों में हैं. एक के बाद एक वो नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर का छठा T20 मैच खेलते हुए गिल ने तूफानी शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में डबल सेंचुरी, और एक शतक जमाया था. इसी क्रम में अब T20 में भी शतक जड़कर गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
200..100..100, Record पर Record
T20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद T20 मैच में गिल ने 63 बॉल पर 126 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान शुभमन गिल ने 7 छक्के. और 12 चौके जड़े. इसी के साथ गिल खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाल भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली, और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.
गिल के अलावा T20 में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और दीपक हु्ड्डा के नाम शतक दर्ज हैं, लेकिन सबसे बड़ा स्कोर (126 रन) गिल के बल्ले से ही निकले.
T20, ODI, Text तीनों फॉर्मेट में शतक गिल का नाम अब तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले खिलाड़ियों में दर्ज हो चुका है. भारत समेत दुनियाभर में कुल 20 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो तीनों फॉर्मेट में शतक जमा चुके हैं. गिल का नंबर इसमें 20वां है. पिछले कुछ समय से गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है.