सऊदी अरब में बन रही 200 मीटर चौड़ी लेकिन 170 KM लंबी फ्यूचर सिटी, सड़क और गाड़ियां होंगी नदारद

शहर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक शहर में कोई भी सड़क, कार या उत्सर्जन के लिए जगह नहीं होगी. (Image: NEOM Website)

शहर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक शहर में कोई भी सड़क, कार या उत्सर्जन के लिए जगह नहीं होगी

रियाद. उत्तर-पश्चिमी तबुक प्रांत के नेओम में सऊदी अरब की मेगा-सिटी परियोजना “द लाइन” का निर्माण शुरू हो गया है. 2017 में पहली बार घोषित की गई परियोजना NEOM में उड़ने वाली टैक्सियों, रोबोट नौकरानियों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर से सजी इस मेगा-सिटी परियोजना पर आर्किटेक्ट और अर्थशास्त्रियों ने कई सवाल खड़े किये हैं. हालांकि कई अटकलों के बाद भी इस परियोजना का काम शुरू कर दिया गया है. निर्माण स्थल की जारी वीडियो और ड्रोन फुटेज में देखा जा सकता है कि रेगिस्तान के एक बड़े हिस्से पर काम तेजी से चल रहा है. फुटेज में कई ट्रक और मशीनें रेगिस्तान के बीच काम करती दिख रही हैं.

170 किलोमीटर लंबी होगी मेगासिटी
एक लाइन में 170 किलोमीटर लंबी गगनचुंबी इमारतों से बने इस शहर में भविष्य की सभी सुविधा दी जाएंगी. NEOM वेबसाइट के अनुसार, यह शहर केवल 200 मीटर चौड़ा होगा, लेकिन 170 किलोमीटर लंबा होने जा रहा है. ब्लूमबर्ग न्यूज़ के अनुसार, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दो 500 मीटर ऊंची गगनचुंबी इमारतों का निर्माण कराना चाहते हैं जो लंबाई में 170 किलोमीटर होगी.

प्राकृतिक संसाधनों की मदद से काम करेगा शहर
NEOM दुनिया का पहला शहर होगा जो पूर्ण रूप से प्राकृतिक ऊर्जा से संचालित होगा. शहर के सभी इलेक्ट्रिकल उपकरण सोलर, विंड और हाइड्रोजन एनर्जी से चलाये जायेंगे जो अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. शहर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक शहर में कोई भी सड़क, कार या उत्सर्जन के लिए जगह नहीं होगी. यह 100% नवीकरणीय ऊर्जा पर चलेगा और शहर की 95% भूमि को प्रकृति के लिए संरक्षित किया जाएगा.