2000 के नोट नहीं हुए हैं बंद सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर फैलाया जा रहा भ्रम

8 मई 2016 से पूरे भारतवर्ष में 2000 के नोट का चलन शुरू हुआ था परंतु आरबीआई ने अपने दिशा निर्देश के अनुसार 19 मई 2023 से सबसे बड़ी करंसी 2000 के नोटों का सरकुलेशन बंद करने का निर्णय लिया है जिस पर भिन्न-भिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगो में भ्रम फैलाया जा रहा है कि 2000 के नोट  बंद हो चुके हैं परंतु ऐसा नहीं है

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी और व्यापार मंडल सोलन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश गुप्ता का कहना है कि आरबीआई के गवर्नर शक्ति कांत दास ने कहा है कि 2000 का नोट अभी चलन में है और 23 सितंबर 2023 को निर्णय लिया जाएगा कि 2000 के नोट को बंद करना है या नहीं मुकेश गुप्ता ने व्यापारियों से अपील की है कि अगर कोई ग्राहक उन्हें 2000 का नोट देता है तो वह उसे ले और अपने खाते में जमा करवा ले भ्रम में आकर अपने ग्राहक को वापस ना भेजें
मुकेश गुप्ता का कहना है कि विपक्ष इस बात को लेकर भ्रम फैला रहा है कि एक बार फिर देश में नोटबंदी हो चुकी है परंतु ऐसा नहीं है देश में कई बार नोटों को बदला जा चुका है।

2000 के नोटों को सरकुलेशन से बाहर करने की वजह से सिर्फ काला धन जमा करने वाले लोगों को ही दिक्कत हो रही है क्योंकि 2000 के अभी तक 351 करोड नोट रोटेशन में नहीं है