Delhi Ramlila 2022 News: शालीमार बाग में हो रही रामलीला में भी 50 रुपये से 250 रुपये तक की कीमत पर खाना बेचा जा रहा है। यहां फ्रूट कुल्ले खूब बिक रहे हैं। अन्य लीलाओं में भी खाने-पीने के अच्छे इंतजाम किए गए हैं।
नई दिल्ली: 100 रुपये के छह गोलगप्पे, 200 रुपये की भल्ला-पापड़ी, 200 रुपये की कुल्फी, 250 रुपये का चीला और 500 रुपये की खाने की थाली। खाने-पीने के आइटमों के ये रेट किसी फाइव स्टार होटल या किसी फेमस रेस्टोरेंट के नहीं, बल्कि दिल्ली में हो रही रामलीलाओं के फूड कोर्ट के हैं। इसके बावजूद इन कीमतों पर भी खाने-पीने वालों की कोई कमी नहीं है और फूड कोर्ट में लीला देखने से भी अधिक भीड़ है। लीलाओं में जनक बाजार के रूप में लगे फूड कोर्ट में दिल्ली के कई बड़े कैटरर्स अपनी सर्विस दे रहे हैं जहां खाने-पीने के शौकीनों की काफी भीड़ है। लीलाओं में खाने-पीने के आइटमों के ये रेट लाल किला मैदान में हो रही श्री धार्मिक लीला के फूड कोर्ट के हैं जहां खास एसी पंडाल लगाया गया है। कैटरर का दावा है कि कितनी भी बारिश हो जाए, लीला मैदान में पानी भर सकता है, लेकिन उनके फूड कोर्ट में नहीं। यहां साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। फूड कोर्ट में खाना बनाने, सर्व करने और अन्य तमाम इंतजाम करने के लिए 400 स्टाफ की भारी-भरकम टीम लगाई गई है। यहां देसी घी से बने खाने सर्व किए जा रहे हैं।
इसी तरह अशोक विहार फेज-1 में हो रही रामलीला में खाने के तीन अलग-अलग पंडाल लगाए गए हैं। एक जगह पंजाबी ढाबा बनाया गया है, जहां सरसों का साग और मक्के की रोटी की थाली 180 रुपये में दी जा रही है। यहां अमृतसरी छोले-कुलचे की प्लेट 200 रुपये की है। पांच गोलगप्पे की प्लेट 40 रुपये की, भल्ला पापड़ी 100 रुपये और अन्य खाने-पीने का सारा सामान 250 रुपये तक में बेचा जा रहा है। इसी तरह लाल किला मैदान में होने वाली नवश्री धार्मिक लीला में 120 रुपये की कुल्फी, 250 रुपये की थाली, 100 रुपये की टिक्की और 100 रुपये का ही चीला है। यहां 50 से अधिक किस्म की कुल्फी बेची जा रही हैं। इसी मैदान में हो रही लवकुश रामलीला में भी खाने की तीन अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं। जहां हर आदमी की जेब को ख्याल में रखते हुए कीमतें तय की गई हैं।
यमुनापार के सीबीडी ग्राउंड में हो रही बालाजी रामलीला में राजस्थानी, गुजराती खिचड़ी और पंजाबी खाने की व्यवस्था है। यहां खाने की कीमत 60 रुपये से शुरू होकर 200 रुपये तक है। 200 रुपये की थाली में आपको भरपेट खाना मिलेगा। लिट्टी-चोखा भी मिल रहा है। आईपी एक्सटेंशन में हो रही रामलीला में काठी कबाब, पाव-भाजी, मूंगलेट, दही-भल्ले, टिक्की, मलाई चाप, पहाड़गंज जैसी चूर-चूर नान, छोले-भटूरे और अन्य आइटम्स हैं। साउथ इंडियन खाना भी यहां आपको मिलेगा। यहां 50 रुपये से 250 रुपये तक की कीमत में खाना मिल रहा है।