2022 बैच के HAS अधिकारी सुनील कायथ ने संभाला SDM संगड़ाह का पदभार

सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के संगडाह में सुनील कायथ ने एसडीएम का पदभार संभाल लिया है। यह पद लगभग साढ़े तीन महीने से खाली चल रहा था। 2022 बैच के HAS अधिकारी सुनील कायथ इससे पहले भटियात (चंबा)  के एसडीएम  रहे। उससे पहले ढाई साल डीआरओ चंबा रहे। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में उन्होंने दस साल तक तहसीलदार के रूप में काम किया।

मीडिया से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि पहाड़ी और दुर्गम इलाका होने के कारण उनकी पहली प्राथमिकता सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारना है। जिसका सीधा फायदा इलाके में रहने वाले लोगों तक पहुंचाया जा सके।

दुर्गम क्षेत्र होने के कारण माइनिंग और पर्यावरण पर विशेष बल दिया जाएगा। FRA को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार काम करना होगा। कोरोना दोबारा अपने पैर पसारता है तो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करना होगा।

एसडीएम का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मिनी सचिवालय संगड़ाह में काफी भीड़ देखी गई।  लोग पहले ही दिन अपने काम को लेकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। एसडीएम संगडाह सुनील कायथ मूलतः जिला शिमला के रामपुर बुशहर के रहने वाले हैं।