नए अवतार में लॉन्च हुई 2022 Maruti S-Presso, मिलेगा 25kmpl तक माइलेज

नई दिल्ली. 2022 Maruti S-Presso Launched In India: मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक एस-प्रेसो को अपडेट कर दिया है और इसे बेहतर इंजन-पावर और माइलेज के साथ बाजार में उतारा है. 2022 मारुति एस-प्रेसो नई K-Series 1.0L डुअलजेट, डुअल VVT इंजन रे साथ ही आयडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी जैसे बढ़िया फीचर्स से लैस है. इसकी मॉडल की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है.

एस-प्रेसो को मारुति ने अपडेट करके बाजार में उतारा है.

मारुति सुजुकी ने बेहतर इंजन और पावर के साथ 2022 एस-प्रेसो को पेश कर सस्ती हैचबैक खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प दिया है. 2022 मारुति एस-प्रेसो का मुकाबला रेनो क्विड (Renault Kwid) और हुंडई सेंट्रो जैसे लोकप्रिय हैचबैक से होगा.

कीमत
2022 मारुति एस-प्रेसो को Standard, LXi, Vxi और Vxi+ जैसे ट्रिम लेवल में उपलब्ध है. इनमें 2022 Maruti S-Press Std. मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4.25 लाख रुपये है वहीं 2022 Maruti S-Press LXI मैनुअल की कीमत 4.95 लाख रुपये रखी गई है.

 पेट्रोल-डीजल खर्च बचाने हैं तो Maruti की ये कारें हैं बढ़िया विकल्प, शानदार है माइलेज

2022 Maruti S-Press VXI MT को आप 5.15 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ खरीद सकते हैं. 2022 Maruti S-Press VXI+ MT की कीमत 5.49 लाख रुपये और 2022 Maruti S-Press VXI (O) AGS की कीमत 5.65 लाख रुपये है. 2022 Maruti S-Press VXI+ (O) AGS के लिए आपको 5.99 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी.

 रेनो ट्राइबर: इंडिया की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, कीमत से माइलेज तक की पूरी डिटेल

इंजन और फीचर्स
2022 Maruti S-Presso का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 25.30kmpl तक है यानी माइलेज के लिहाज से यह एक अच्छी कार है. हालांकि, यह ऑटो गियर शिफ्ट ( AGS) मॉडल्स की है और मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 24.76kmpl तक है. नई एस-प्रेसो 3,565mm लंबी, 1,567mm ऊंची और 1,520mm चौड़ी है और पावर के लिए इस हैचबैक में नई K-Series 1.0 लीटर डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रो इंजन लगा है, जो कि 65bhp की पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करने में समर्थ है.