राज्य लोकसेवा आयोग के माध्यम से प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में होने जा रही हिंदी के 41 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए 2,800 और वाणिज्य के 67 पदों के लिए 2,200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
हिमाचल प्रदेश में हिंदी और वाणिज्य विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का रुझान अधिक है। राज्य लोकसेवा आयोग के माध्यम से प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में होने जा रही हिंदी के 41 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए 2,800 और वाणिज्य के 67 पदों के लिए 2,200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कुल 27 विषयों के 552 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए 21 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे हैं। 45 वर्ष की आयु तक के अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है। छह जून तक आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्न ने बताया कि विषय वार परीक्षाओं को लिया जाएगा। राजधानी शिमला में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
विषय पद आवेदन
हिंदी 41 2800
राजनीति शास्त्र 47 2000
वाणिज्य 67 2200
अर्थशास्त्र 39 1000
केमिस्ट्री 37 1500
फिजिक्स 40 1500
बॉटनी 24 1000
इतिहास 37 1500
अंग्रेजी 50 1000
एमजेएमसी 1 100
परीक्षा केंद्रों में लगेंगे जैमर, उंगलियों के निशान से होगी एंट्री
असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे। जैमर की मदद से मोबाइल सिग्नल और ब्लूटूथ काम नहीं करेंगे। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। अभ्यर्थियों को उंगलियों के निशान जांचने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
पांच जुलाई को पहली परीक्षा, सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया
पांच जुलाई से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती शुरू होगी। पांच जुलाई को जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन की परीक्षा होगी। 20 जुलाई को टूअर एंड ट्रेवल और 29 जुलाई को फिजिकल एजूकेशन की परीक्षा होगी। शेष विषयों की परीक्षा अगस्त और सितंबर में ली जाएगी।