इस मुफ्त सरकारी कोचिंग से टॉपर श्रुति समेत 23 स्टूडेंट्स बने IAS

जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) से टॉपर श्रुति शर्मा सहित 23 छात्रों ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 उत्तीर्ण की है. JMI RCA ने 2022-2023 सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जेएमआई

UPSC CSE 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2021-22 ( UPSC CSE final result 2021-22) upsc.gov.in पर घोषित कर दिया है. जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के टॉपर श्रुति शर्मा सहित 23 छात्रों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 उत्तीर्ण की है. इससे पहले, जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी के 52 छात्रों ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 को पास किया था.

यूपीएससी 2021 पास करने वाले आरसीए जामिया उम्मीदवारों की लिस्ट

नंबर- नाम – यूपीएससी रोल नं- रैंक
1- श्रुति शर्मा- 0803237 – 1
2- मिनी शुक्ला- 6903989 – 96
3- अरीबा नोमान- 0811577- 109
4- मोहम्मद सुबूर खान- 0851623- 125
5- विकल्प एन विश्वकर्मा- 6413177- 275
6- मोहम्मद साकिब आलम- 2605873- 279
7- वंदना मीणा- 0833887- 331
8- नाज़ीश उमर अंसारी- 6404515- 344
9- रामटेक सुधाकर- 6303875- 358
10- शुमैला चौधरी- 0844663- 368
11- माविस अब्दुल करीम टाक- 0506335- 386
12- सुविज्ञ एस चंद्र- 0827313- 394
13- मोहम्मद कमरुद्दीन खान- 879730- 414
14- फैसल रज़ा- 5806980- 441
15- मासूम राजा खान- 6404830- 457
16- तहसीन बानो दावादी- 0504688- 482
17- शेख मोहम्मद ज़ैब जाकिर- 6500901- 496
18- प्रिया मीणा- 6505603- 548
19 अनवर हुसैन- 1800124 – 600
20- राजा रत्नम गोल्ला- 6208279- 609
21- योगेन्द्र सिंह- 0800521- 656
22- उमेश मीणा- 0861961- 664
23- अंकित बराइक- 4117418- 667

UPSC सिविल सेवा के अंतिम परिणाम 2021-22 के अनुसार, कुल 685 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) रैंक के लिए 200 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जबकि 37 उम्मीदवारों को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) रैंक के लिए चुना गया है. यूपीएससी ने कहा कि 80 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम रोक दिया गया है.

आयोग ने कहा कि सफल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 244 सामान्य वर्ग से, 73 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 203 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 105 अनुसूचित जाति से और 60 अनुसूचित जनजाति से हैं.

JMI RCA ने 2022-2023 सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि अकादमी अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रही है. जेएमआई आरसीए आवेदन पत्र 2022 जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है.

नई दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है. विश्वविद्यालय में आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए), सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग अल्पसंख्यकों, एससी, एसटी और महिलाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करती है.