ट्रेलर को बनाने के लिए अक्षय ने पांच लाख रुपये का लोन भी लिया था। महाराष्ट्र के जालना जिले में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रदेश सरकार ने 25 हजार रुपये देकर सम्मानित किया था।
मराठवाड़ा के एक 23 वर्षीय युवक ने 40 टन वजन तक का सामान ले जाने वाले एक ट्रेलर का निर्माण किया है। जबकि ट्रैक्टरों से जुड़े ट्रेलरों में आमतौर पर दो पहिए होते हैं और 25 टन वजन ले जा सकते हैं। लेकिन अक्षय चव्हाण ने चार पहिया वाले ट्रेलर का निर्माण किया है।
डोंगांव के रहने वाले चव्हाण ट्रैक्टर चालक है। उन्हें अधिक वजन ले जाने वाले ट्रेलर बनाने का विचार आया, जो कम ईंधन की खपत करता हो और अधिक वजन ले जा सके। अक्षय चव्हाण ने 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उन्होंने ट्रेलर को बनाने के लिए पांच लाख रुपये का लोन भी लिया था। महाराष्ट्र के जालना जिले में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रदेश सरकार ने 25 हजार रुपये देकर सम्मानित किया था।
ट्रेलर को ट्रैक्टर से जोड़कर माल ढोने के उपयोग में लाया जाता है। ट्रेलर के ब्रेक ट्रैक्टर के ब्रेक से जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि एक साधारण ट्रेलर में यह विशेषता नहीं होती है। यह अधिक वजन ले जा सकता है। चव्हाण ने बताया कि ज्यादातर ट्रैक्टर चालक 25 टन वजन ढोने के लिए दो ट्रिप करने या दो ट्रॉलियों का इस्तेमाल करते है, लेकिन इसमें 40 टन वजन ले जाया जा सकता है। इससे ईधन की खपत भी कम आती है।