इस साल टमाटर और शिमला मिर्च जैसी नकदी फसलों में भारी मंदी के कारण सोलन सहित सारे प्रदेश के किसान भारी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे है । इस दौर में उन्हें राहत की आवश्यकता है । प्रदेश सरकार के पास किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की ब्याज माफ करने सहित किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पैरवी की जाएगी ।यह बात सोलन के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने साधुपुल के नजदीक दोची गांव में जन समस्याओं को सुनने के बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कही ।उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के बाद स्थानीय लोगों और बीसीसी उपाध्यक्ष इंद्र सिंह की रखी मांगों पर विधायक निधि से नरगोड़ी सम्पर्क सड़क का कार्य पूरा करने के लिए एक लाख , साधुपुल में अश्वनी खड्ड के किनारे सुरक्षा दीवार लगाने के लिए एक लाख , कलहोग तूंदल के समीप अश्वनी खड्ड पर श्मशान घाट बनाने के लिए लगने वाली राशि देने , धार की सेर में बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया पूरी करवाने का ऐलान किया । इसके साथ ही कई मांगों पर उन्होंने आश्वासन दिया कि चरणबद्ध इन्हे भी शीघ्र ही राशि स्वीकृत की जाएगी ।
विधायक धनीराम शांडिल ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और बुनियादी सुविधाएं लोगों का अधिकार है जो उन्हे मिलना जरूरी है । कर्नल शांडिल ने कहा कि विकास के मामले सरकार या किसी प्रतिनिधि को राजनीति सहित किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए ।