सोलन की शामती बाईपास सड़क जो महज , पांच किलो मीटर लम्बा है। जिसका निर्माण कार्य, 2016 में आरम्भ हुआ था। आज करीबन पांच वर्ष इस सड़क को, बनते हुए हो चुके है,। लेकिन यह सड़क कब बन कर ,तैयार होगी यह न तो, अधिकारियों को पता है, और न ही सरकार को,। विधायक धनीराम शांडिल ने ,इस सड़क का नींव पत्थर रखा था | प्रदेश में जब भी विधानसभा आयोजित होती है तब, विधायक द्वारा इस सड़क को लेकर, सवाल उठाए जाते हैं,। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी हर बार ,कुछ माह की मोहलत मांगते है, लेकिन काम फिर भी पूरा नहीं होता,। अचम्भे वाली बात यह है कि, परवाणु सोलन बाय पास जो ,25 किलोमीटर का था, वह बन कर तैयार हो चुका है, जिस पर अब टोल टैक्स लगा क,र केंद्र सरकार ने कमाई भी, आरम्भ कर दी है,। लेकिन शामती बाय पास जो महज ,पांच किलोमीटर का था ,वह बीरबल की खिचड़ी की तरह ,बनने में ही नहीं आ रही है।
इस मौके पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद, और, कांग्रेस नेता जगमोहन मल्होत्रा , ने कहा कि, परवाणु बायपास जो शामती बायपास से ,पांच गुणा ज़्यादा बड़ा है ,वह बन कर तैयार हो चुका है,। जिसका निर्माण भी ,शामती बाय पास के बाद में आरम्भ हुआ था। लेकिन शामती बायपास, तैयार होने में ही ,नहीं आ रहा है। इस बायपास के बनने से ,सोलन के यातायात व्यवस्था ठीक हो जाएगी, बड़ी गाड़ियों को शहर में आने की, आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन शायद ,प्रदेश सरकार, कांग्रेस के विधायक द्वारा, आरम्भ किए कार्यो को, पूरा नहीं होने देना चाहती,। उन्हें लगता है कि,प्रदेश सरकार जानबूझ कर ,इस कार्य को लटका रही है, | जो ठीक नहीं है ,यह सोलन की जनता के साथ ,अन्याय है। जिसका खामियाजा ,उन्हें आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा। बाइट