सच्ची मोहब्बत दो रूहों की आपसी बात-चीत जैसी ही होती है, किसी की इंसानी भाषा की मोहताज नहीं होती. ऐसी ही एक अनोखी प्रेम कहानी पाकिस्तान से आई है. यहां की एक 25 साल की लड़की ने एक 52 साल के दिव्यांग से शादी कर ली.
ज़ूबिया ने किया कादिर को प्रपोज़
YouTube
पाकिस्तान से एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है. यहां की 25 साल की ज़ूबिया को अपने ही बड़े भाई के दोस्त कादिर से मोहब्बत हो गई. ज़ूबिया के बड़े भाई कादिर को बहुत मानते थे. ज़ूबिया ने बताया कि कादिर की उम्र 52 साल की है. बता दें कि कादिर न तो बोल सकते हैं और न ही सुन सकते हैं. ज़ूबिया के माता-पिता की मौत हो चुकी थी और उनके बड़े भाई ही उनका सबकुछ थे. लेकिन उनके बड़े भाई की भी मौत हो गई और ज़ूबिया बिल्कुल अकेली रह गई.
जू़बिया ने बताया कि कादिर भी बिल्कुल अकेले थे. ज़ूबिया को कादिर की नीयत, केयरिंग नैचर और मासूमियत भा गई. ज़ूबिया को कादिर से प्यार हो गया और ज़ूबिया ने ही उन्हें प्रपोज़ किया. जू़बिया ने इशारों से कादिर से शादी करने की बात रखी.
टीचर है ज़ूबिया, कादिर का बिज़नेस है
जू़बिया और कादिर का इंटरव्यू यूट्यूबर सैयद बासित अली ने लिया. बासित अली पाकिस्तान की ऐसी यूनिक कहानियों पर वीडियो बनाते रहते हैं. ज़ूबिया ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो एक टीचर हैं और कादिर बीजों का बिज़नेस करते हैं. भले ही वो दिव्यांग हो लेकिन बिज़नेस में कोई समझौता नहीं करते हैं.
कादिर इतने साफ़ दिल के हैं, इतने मासूम हैं कि जू़बिया के बड़े भाई का ज़िक्र होते ही उनकी आंखें भर आई. इस जोड़े ने बताया कि दोनों खाना भी बहुत अच्छा बना लेते हैं.