कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. इसी वजह से तो जगजीत सिंह अपनी गजल में गाते हैं- ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन. बेशक इंसान एक दूसरे का मन ही देखता है मगर इन दिनों अमेरिका की एक महिला का रिलेशनशिप चर्चा में है क्योंकि उसे देखकर लगता है कि वाकई उम्र मायने नहीं रखती. महिला ने अपनी उम्र से 25 साल बड़े शख्स से प्यार (25 year old woman loves 50 year old man) कर लिया है और अब शादी करना का भी मन बना चुकी हैं.
बाल्टीमोर (Baltimore, America) की रहने वाली 25 साल की समांथा स्टिंचकोंब (Samantha Stinchcombe) के बॉयफ्रेंड बिली ह्यूज (Billy Hughes) एक शेफ हैं और उनकी उम्र 50 साल (woman 25 years younger than boyfriend) है. दोनों एक दूसरे से बेहिसाब प्यार करते हैं मगर उम्र में 25 साल का फासला दूसरों को बहुत खटकता है. अक्सर समांथा को लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं. मगर अब वो इस बात की आदि हो चुकी हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
महिला को पैसे एंठने वाली समझते हैं लोग
3 साल पहले दोनों एक दूसरे से तब मिले थे जब समांथा ने, बिली के रेस्टोरेंट में नौकरी शुरू की थी. बिली 1 महीने के लिए बाहर गए थे मगर जब वो लौटे तब समांथा वहां काम करना शुरू कर चुकी थीं. दोनों के बीच बातें शुरू हो गईं और वो समझ गए कि दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी है. इसके बावजूद उन्हें लोगों के मैसेजेस झेलने पड़ते हैं. द सन वेबसाइट से बात करते हुए समांथा ने बताया कि कई बार लोग उन्हें पिता और बेटी समझ लेते हैं जबकि कई बार तो कम उम्र के पुरुष उन्हें मैसेज कर के ये भरोसा दिलाते हैं कि वो बिली से ज्यादा उसे प्यार करेंगे और उसका ख्याल रखेंगे.
शादी करने के बारे में सोच रहा है कपल
जब से कोविड आया, तब से दोनों का प्यार और भी ज्यादा मजबूत हो गया. समांथा ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होना चाहती थीं मगर कोरोना की वजह से नहीं हो पाईं. तब दोनों को एक दूसरे को समझने का काफी मौका मिला. समांथा ने बताया कि एक तरफ जहां उन्हें लोग पैस हड़पने वाली महिला समझते हैं, वहीं एक बार तो उसी तरह की एक महिला ने उनसे बिली के लिए संपर्क किया. दोनों को अब ऐसी बातों की आदत पड़ चुकी है. समांथा ने कहा कि दूसरे नकारात्मक बातें करते रहेंगे मगर ये ज्यादा मैटर करता है कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों इस रिश्ते से बहुत खुश हैं और जल्द ही शादी करने के बारे में भी सोच रहे हैं.