58 साल की महिला से बीमा पॉलिसी के नाम पर 26 लाख ठगे, कैसे रहें ऐसे फ्रॉड से सावधान?

महिला ने बीमा कंपनी से संपर्क किया था.

महिला ने बीमा कंपनी से संपर्क किया था

मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे जिला में एक बीमा योजना में निवेश कर अधिक राशि दिलवाने का लालच देकर 58 वर्षीय महिला से 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. महिला की ओर से मंगलवार को दायर शिकायत के आधार पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला 2020 में रिटायर्ड होने के बाद एक बैंक में एफडी अकाउंट में निवेश करने गई थी. बैंक के एक कर्मचारी ने महिला को निजी बीमा योजना के बारे में बताया जहां उसे पांच साल तक पांच लाख रुपये के निवेश के बाद 10 साल बाद 38 लाख रुपये मिलते. महिला ने दो साल तक भुगतान किया, लेकिन पाया कि योजना के दस्तावेज में 38 लाख रुपये मिलने की बात नहीं थी, इसलिए उसने बीमा जारी नहीं रखने का फैसला किया.

अधिकारी बनकर महिला से किया संपर्क
अधिकारी ने बताया कि महिला ने बीमा कंपनी से संपर्क किया जहां एक व्यक्ति खुद को बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) का अधिकारी बताया. व्यक्ति ने महिला को उसकी रकम वापस दिलाने में मदद करने के बहाने कथित रूप से उससे अक्टूबर 2021 और फरवरी 2022 के बीच कई भुगतान करने को कहा जो करीब 26,66,137 रुपये था.

ये भी पढ़ें-  PSU के इन 8 स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड भी कर रहे हैं जोरदार खरीदारी, जानिए इनकी डिटेल्स

ठगी के बाद पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
जब उसे रकम नहीं मिली तो उसने आईआरडीए से संपर्क किया जहां उसे बताया गया कि ऐसा कोई व्यक्ति वहां काम नहीं करता. इसके बाद महिला ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस लगातार आरोपियों का पता कर रही है.

इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचें?
1. इंश्योरेंस एजेंट उसका पहचान पत्र दिखाने को कहें.
2. पॉलिसी के लिए कभी कैश में पेमेंट नहीं करना चाहिए.
3.अपनी पॉलिसी की डिटेल किसी अनजान के साथ शेयर न करें.
4. ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदें.
5.पॉलिसी दस्तावेज़ के खोने की तुरंत रिपोर्ट करें.
6. केवल विश्वसनीय लोगों को ही आइडेंटी सर्टिफिकेट दें.
7. इंटरनेट कियोस्क या सार्वजनिक नेटवर्क से लेनदेन करते समय सावधान रहें.