26 साल के इंजीनियर ने गाय का दूध-गोबर बेचने के लिए जॉब छोड़ी, अब लाखों रुपये कमा रहा

Indiatimes

बड़ी संख्या में लोग दूध बेचकर या गाय के गोबर को बेचकर पैसे कमाते हैं. लेकिन, एक इंजीनियर नौकरी छोड़कर इस बिजनेस में आया और सिर्फ दूध और गोबर ही बेचकर नहीं, बल्कि गायों को नहलाने के बाद जो पानी निकलता है उसे भी बेचकर पैसे कमा रहा है.

26 साल के जयगुरु आचार हिंदर दक्षिण कन्नड़ जिले के मुंदरू गांव के रहने वाले हैं. विवेकानंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की है. लेकिन, एक साल की नौकरी के बाद वह 9 से 5 के अपने काम से बोर हो गए. 

firsrpostfirsrpost

वह हमेशा से किसानी पसंद करते थे. गाय के साथ भी वह समय बीताते थे. साल 2019 में एक दिन उन्होंने नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया और पिता के साथ अपने किसानी के काम में उतर गए.

वह कहते हैं, मैंने तय किया कि अपने डेयरी के काम को बढ़ाउंगा. उन्होंने इसे बढ़ाया भी. देखते-देखते 130 जानवरों को उन्होंने पाल लिया. इसके साथ ही 10 एकड़ जमीन भी खरीद लिए. उन्होंने डेयरी में इनोवेटिव तरीके अपनाए और आज 10 लाख रुपये महीने कमा रहे हैं.

रिसर्च के दौरान ही वह पटियाला गए. वहां से एक मशीन लाए जो गाय के गोबर को सुखाती है. ववह हर महीने 1000 बैक गाय के गोबर को  बेचते हैं. आसपास के किसान इसे बड़ी मात्रा में खरीदते हैं.

firsrpostfirsrpost

गाय के गोबर, बाथरूम और जिस पानी से गाय को नहलाते हैं उसके मिक्सचर का भी वह इस्तेमाल करते हैं. इसे एकत्रित करके वह बेचता है. हर दिन वह 7000 लीटर का एक टैंकर भर के इसे बेचते हैं. जो भी इसे खरीदता है वह 8 से 11 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देता है. इसे खेती और बगीचे वाले खरीदते हैं.

वह भविष्य में दूध का प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं. वह सरकार से कुछ  सब्सिडीज लेकर एक स्टार्टअप खोलना चाहते हैं और इससे बिजनेस करना चाहते हैं.