फ़िल्म जॉली LLB का हर वो दृश्य याद कीजिए, जिसमें जज की भूमिका में कोर्ट में मौजूद एक इंसान जब अपना मुंह खोलता है, तो अपने हर अल्फ़ाज़ से फैंस का दिल जीत लेता है! जी हां, हम अभिनेता सौरभ शुक्ला की बात कर रहे हैं. सत्या, बर्फी, जॉली एलएलबी, किक, पीके और छलांग जैसी सैकड़ों फ़िल्मों में काम कर चुके इस कलाकार को इंडस्ट्री में 26 साल से अधिक का वक्त हो गया. मगर, शायद ही कभी ऐसा हुआ हो जब सौरभ शुक्ला अपनी छाप छोड़ने से चूके हों.
पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने फ़िल्मों में कई खूबसूरत किरदार निभाए हैं, जो सिनेमाप्रेमियों के दिलों में हमेशा बने रहेंगे. आज हम यहां सौरभ शुक्ला के कुछ ऐसे ही किरदारों की सूची आपके लिए लेकर आए हैं:
1. कैलाश, बैंडिट क्वीन
शेखर कपूर के निर्देशन में बनी बैंडिट क्वीन में सौरभ शुक्ला कैलाश के किरदार में थे. कहा जाता है कि फिल्म में कैलाश एक ऐसा किरदार था जो विशेष रूप से सौरभ शुक्ला के लिए लिखा गया था. यह फिल्म का हिस्सा नहीं था. मगर, कपूर सौरभ शुक्ला को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे इसलिए उनके लिए यह खास भूमिका लिखी गई. बाद में सौरभ शुक्ला ने अपने अभिनय से इसे किरदार को हमेशा के लिए अमर कर दिया.
2. कल्लू मामा, सत्या
सौरभ शुक्ला ने कई फिल्में की. मगर उन्हें असली पहचान ‘सत्या’ में कल्लू मामा के किरदार ने दिलाई. यह एक ऐसा किरदार था, जिसने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया. सौरभ शुक्ला इस फिल्म में सह लेखक भी थे. सत्या फिल्म से जुड़ा एक बड़ा पहलू यह है कि सौरभ पहले इसमें बतौर सहलेखक काम करने के लिए राजी नहीं थे. कल्लू मामा का किरदार ही था, जिसके कारण वह सहलेखन करने को राजी हुए थे.
3. टॉम अंकल, मोहब्बतें
”कोई प्यार करे तो तुमसे करे, तुम जैसे हो वैसे करे, कोई तुम्हें बदल कर प्यार करें तो वो प्यार नहीं, सौदा कर रहा है, और प्यार में सौदा नहीं होता”…मोहब्बतें फ़िल्म का यह डायलॉग कई सारी यादें ताजा कर देता है. इस फिल्म में सौरभ शुक्ला एक पिता की भूमिका में थे. उन्होंने इस संजीदा किरदार को न सिर्फ निभाया, बल्कि अपने अंदाज से सबको हंसाया भी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख और अमिताभ बच्चन भी थे.
4. पांडुरंग, नायक द रियल हीरो
सीएम का दाहिना हाथ बने पांडुरंग यानी सौरभ शुक्ला ने अपने इस किरदार से लोगों को जमकर हंसाने का काम किया. लाइव टेलीकास्ट के दौरान जिस तरह से वो गोबर लगी चप्पल के साथ स्क्रीन पर नज़र आते हैं, वो दिल जीतने वाला है. आज भी उनके किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर मीम देखने को मिल ही जाते हैं.
5. जस्टिस सुंदर लाल त्रिपाठी, जॉली एलएलबी
फिल्म जॉली एलएलबी में जस्टिस त्रिपाठी के किरदार में अपनी मजाकिया हरकतों के लिए सौरभ शुक्ला की न सिर्फ जमकर तारीफ हुई, बल्कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.
”मुकदमें की पहली तारीख को मुझे पता होता है कि कटघरे में खड़ा आदमी अपराधी है या नहीं, मैं उन ख़ास सुबूतों का इंतज़ार करता रहता हूं. जो उसे अपराधी साबित भी करेंगे, पर वे सूबूत अदालत के सामने लाये ही नहीं जाते और मेरे हाथ बंध जाते हैं, क्योंकि मुझे तो प्रस्तुत साक्ष्यों की बिना पर ही मुक़दमे का फ़ैसला सुनाना पड़ता है.”
फिल्म में सौरभ शुक्ला ने इस डायलॉग से कई लोगों का दिल जीत लिया.
6. कांस्टेबल श्रीनिवास, स्लमडॉग मिलियनेयर
स्लमडॉग मिलियनेयर सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और निर्देशक समेत कुल आठ ऑस्कर जीतने वाली फ़िल्म है. फ़िल्म के अंदर सौरभ शुक्ला कांस्टेबल श्रीनिवास के किरदार में हैं. यह उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म थी. देव पटेल, फ्रीडा पिंटो और अनिल कपूर जैसे सितारों के बावजूद सौरभ शुक्ला के किरदार को कोई नजरअंदाज नहीं कर सका. उन्होंने अपनी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
7. तपस्वी महराज, पीके
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी पीके में सौरभ शुक्ला तपस्वी महराज के किरदार में दिखाई दिए थे. फिल्म के अंदर उन्होंने जिस अंदाज में फिल्म के मुख्य किरदार पीके यानी आमिर खान से तर्क-कुर्तक किया उसकी खूब तारीफ हुई थी. फिल्म में बाबा के रूप में भले ही वो विलेन की भूमिका में थे, फिर भी दर्शकों को काफी अच्छे लगे.
8. सुधांशु दत्ता, बर्फी
9. बटुक महाराज, लगे रहो मुन्ना भाई
फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में सौरभ शुक्ला बटुक महाराज के किरदार में लोगों का भविष्य बताते हुए नज़र आते हैं. मगर, जब उनके ऊपर पिस्तौल तानी जाती है, तब वो भविष्य बताने के बजाय बेहोश हो जाते हैं. उनका ढंग ना चाहते हुए चेहरे पर मुस्कान ले आता है.
10. सांसद रामेश्वर सिंह उर्फ़ ताऊजी, रेड
रेड में सौरभ शुक्ला के किरदार की अहमियत को इसी से समझा जा सकता है कि कुछ लोग सिर्फ उनके अभिनय के कारण इस फिल्म को देखने के लिए कहते हैं. उनके दमदार डायलॉग के बल पर उनका किरदार दिमाग पर छप सा जाता है. कई जगह तो वो फ़िल्म के मुख्य किरदार अजय देवगन पर भारी पड़ते नज़र आते हैं. रेड इनकम टैक्स ऑफिसर की कहानी है, जो ब्लैकमनी के खिलाफ काफी सख्त है.
11. पूर्व प्रधान शुक्ला जी, छलांग
प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म छलांग में सौरभ शुक्ला पूर्व प्रधान शुक्ला जी की भूमिका में हैं. छलांग हंसल मेहता के निर्देशिन में बनी एक ऐसी फिल्म है, जिसकी पटकथा यूपी के एक छोटे से कस्बे में आधारित सामाजिक कॉमेडी पर आधारित है. सौरभ शुक्ला के साथ इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब ने भी काम किया है.
अपने किरदारों को अमर बनाना, कोई सौरभ शुक्ला से सीखे.