हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अगस्त, 2020 को कोटलानाला में तहसील कार्यालय के समीप पेड़ की कटाई एवं 11 केवी सोलन नम्बर-2 फीडर की आवश्यक मुरम्मत कार्य के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि इस कारण 28 अगस्त, 2020 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक 132 केवीए विद्युत उपकेन्द्र सपरून के समीप न्यू कथेड़, कलीन, कोटलानाला, राजकीय डिग्री महाविद्यालय, सूर्या विहार, धोबीघाट, चैरीघाटी, सेरी, पाजो, गलानग, मत्यूल व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
2020-08-27