ल पुलिस ने टाटानगर स्टेशन में नई दिल्ली जा रही महिला को काफी संख्या में जहरीले सांप के साथ पकङा है। यही नही उसके पास अन्य जहरीले जीव-जन्तु भी है। उसकी गिरफ्तारी नीलांचल एक्सप्रेस की जनरल कोच से हुई है। गिरफ्तार महिला मूल रूप से पुणे की रहने वाली है।
जमशेदपुर: जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से आरपीएफ और फलाइंग टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ ने नीलांचल एक्सप्रेस की जनरल बोगी से जिस महिला को वन्य जीव प्राणियों के साथ गिरफ्तार किया था वह मूल रूप से पुणे की रहने वाली है और उसका नाम देवी चंद्रा है। महिला के पास से बरामद बैग से काफी मात्रा में वन्य जीव प्राणी पाए गए। जिनमें सांप, गिरगिट, मकड़ी और बीटल के अलावा अन्य शामिल है। सभी वन्य प्राणी विदेशी है। आरपीएफ की टीम महिला को हिरासत में लेकर थाने चली गई जहां महिला से पूछताछ की गई।
महिला के बैग से सांप बरामद
सांप के साथ महिला को गिरफ्तार करने के बाद आरपीएफ प्रभारी एसके तिवारी ने स्नेक कैचर से संपर्क किया। जिसके बाद मिथलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ छोटू स्नेक कैचर, तरुण कालिंदी उर्फ चीकू और रोहित राव आरपीएफ थाना पहुंचे। इसके बाद बैग से सभी प्राणियों को बाहर निकाला। बैग से कुल 28 सांप, 9 डिब्बे में बंद बीटल, 12 गिरगिट और एक बॉक्स में मकड़ियां पाई गई। हालांकि, इनमे से एक सांप और 8 गिरगिट मृत पाए गए।
सभी विदेशी वन्य प्राणी
स्नेक कैचर छोटू ने बताया कि इनमे से एक सांप और मकड़ियों के अलावा बीटल जहरीले है। फिलहाल आरपीएफ ने वन विभाग से संपर्क कर उन्हे जानकारी दे दी है। आरपीएफ प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि उन्हें खड़गपुर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध महिला नीलांचल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सफर कर रही है। इसके बाद ट्रेन के टाटानगर स्टेशन में आते ही महिला को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से वन्य जीव प्राणी बरामद किए गए।
दिल्ली पहुंचाने के लिए मिले थे 8 हजार रुपये
महिला ने पूछताछ में बताया कि नागालैंड में उसे एक व्यक्ति ने यह बैग दिल्ली पहुंचाने के लिए दिया था।जिसके लिए उसे 8 हजार रुपए दिए गए थे। वह नागालैंड से ट्रेन से गुवाहाटी पहुंची और फिर वहां से हावड़ा. हावड़ा से वह ट्रेन में बैठकर हिजली पहुंची। इसके बाद वहां से नीलांचल एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली जा रही थी। इस बीच वह व्यक्ति के संपर्क में थी।टीम ने व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जब्त प्राणियों में कोई भी देशी नहीं है। सभी विदेशी प्रजाति के है। विदेशी बाजार में इनका मूल्य अरबों में है।