चंडीगढ़-मनाली NH पर कुल्लू के व्यक्ति से 3.393 किलोग्राम चरस बरामद

सुंदरनगर, 31 अक्तूबर : चंडीगढ़-मनाली NH 21 पर एंटी नारकोटिक्स की टीम ने 3.393 किलोग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार वाहनों को रोककर उनकी जांच की जा रही थी।

इसी दौरान एंटी नारकोटिक्स कुल्लू की टीम ने गत शाम चंडीगढ़-मनाली NH-21 पर सुंदरनगर शहर के साथ सटे पुंघ के समीप नाका लगाया हुआ था, वहां से आने-जाने वाहनों को रोककर जांच की जा रही थी।

    उसी समय कुल्लू की ओर से आने वाली गाड़ी (HP 34E-3383) को जांच के लिए रोका तो उसमें 3.393 किलोग्राम चरस बरामद हुई। गाड़ी में केवल चालक ही सवार था, जिसने अपना नाम ज्ञानू तमांग, पुत्र हरक तमांग निवासी शमशी जिला कुल्लू बताया।

    सोमवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से कहां लेकर जा रहा था, इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। आरोपी की फाइनेंसियल इन्वेस्टिगेशन भी की जाएगी।