विधानसभा चुनाव हो या स्थानीय निकाय चुनाव, चुनाव मैदान में हर उम्मीदवार जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है. वे जोरदार प्रचार करते हैं और अपने विरोधियों पर हावी होने की कोशिश करते हैं. इसके लिए तरह तरह के चुनावी वादे भी करते हैं.
20 लीटर पेट्रोल, गांव में हवाई अड्डा: सरपंच प्रत्याशी के चुनावी वादे वायरल
चुनावी पार्टी का घोषणापत्र उम्मीदवार के दृष्टिकोण को रेखांकित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हालाँकि, कुछ उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने के लिए ऐसे वादे कर डालते हैं जिनका सच से कोई लेना-देना नहीं होता.
हरियाणा के सिरसाध गांव से एक सरपंच उम्मीदवार जयकरण लथवाल ने अपने चुनावी पोस्टर-कम-घोषणापत्र को लेकर तूफान मचा दिया.
लथवाल ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि सरपंच चुने जाने पर वो “महिलाओं के लिए मुफ्त मेकअप किट से लेकर गांव में तीन हवाई अड्डों के निर्माण” करवाएंगे. पोस्टर के पहले भाग में उन्होंने एक शिक्षित, मेहनती, ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति होने का दावा किया. हालांकि, दूसरे हाफ में चुनावी वादों ने सभी का ध्यान खींचा है.
अपने चुनावी वादे में, लथवाल ने महिलाओं के लिए मुफ्त मेकअप किट, तीन हवाई अड्डों का निर्माण, पेट्रोल की कीमतों को घटाकर 20 रुपये प्रति लीटर करना और गैस सिलेंडर 100 रुपये तक करने की बात कही है. उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को खत्म करने का भी संकल्प लिया है.
इसके अलावा भी बहुत कुछ है
लथवाल ने सिरसाध और दिल्ली के बीच मेट्रो कनेक्शन और गांव से गोहाना के लिए हर पांच मिनट में हेलीकॉप्टर उड़ाने का भी वादा किया है. इसके साथ ही हर परिवार को एक बाइक, फ्री वाई-फाई, नशेड़ियों को रोज एक बोतल दारु देने का भी वादा किया है.
पोस्टर की तस्वीर को आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा “मैं इस गांव में शिफ्ट हो रहा हूं.”