सोलन वासियों की काफी समय से मांग थी कि सोनम को नगर निगम बनाया जाए जिसको लेकर सोलन वासियों ने काफी संघर्ष भी किया कांग्रेस ने सोलन को नगर निगम बनाने के लिए काफी वायदे तो किए लेकिन सोलन नगर निगम नहीं बना सके
वही प्रदेश की जयराम सरकार ने अब सोलन वासियों को नगर निगम का तोहफा दे दिया है लेकिन उसके बावजूद भी सोलन के हालात नहीं बदले हैं और जो हाल सोलन का नगर परिषद होते हुए था वही हाल आज भी नजर आ रहा है ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं क्योंकि नगर परिषद में ही प्रदेश सरकार
सोलन को स्थाई कार्यकारी अधिकारी नहीं दे पाई और अब नगर निगम में भी यही हाल नजर आ रहा है क्योंकि सोलन नगर निगम को बने हुए अभी कुछ ही महीने बीते हैं लेकिन इन बीते महीनों में ही 3 कमिश्नर नगर निगम में आ चुके हैं ऐसे में सोलन का विकास कैसे होगा इस पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं|