Gift of toll tax on incomplete forelane to the people of Himachal in the Corona period

सोलन नगर निगम में 4 माह में बदले 3 कमिश्नर, विकास कार्य हुए प्रभावित

सोलन वासियों की काफी समय से मांग थी कि सोनम को नगर निगम बनाया जाए जिसको लेकर सोलन वासियों ने काफी संघर्ष भी किया कांग्रेस ने सोलन को नगर निगम बनाने के लिए काफी वायदे तो किए लेकिन सोलन नगर निगम नहीं बना सके

वही प्रदेश की जयराम सरकार ने अब सोलन वासियों को नगर निगम का तोहफा दे दिया है लेकिन उसके बावजूद भी सोलन के हालात नहीं बदले हैं और जो हाल सोलन का नगर परिषद होते हुए था वही हाल आज भी नजर आ रहा है ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं क्योंकि नगर परिषद में ही प्रदेश सरकार

सोलन को स्थाई कार्यकारी अधिकारी नहीं दे पाई और  अब नगर निगम में भी यही हाल नजर आ रहा है क्योंकि सोलन नगर निगम को बने हुए अभी कुछ ही महीने बीते हैं लेकिन इन बीते महीनों में ही 3 कमिश्नर  नगर निगम में आ  चुके हैं ऐसे में सोलन का विकास कैसे होगा इस पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं| 

सोलन  शहर वासियों ने इस मौके पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि सोलन में नगर निगम में दो कमिश्नरों के तबादले हो चुके है |  अब तीसरे कमिश्नर में नगर निगम की बागडोर संभाली है | शहर वासियों का कहना है कि कमिश्नरों के बदलने के कारण महत्वपूर्ण कार्य अटक जाते है | जिसकी वजह से जहाँ एक और शहर में विकास के कार्यों में बाधा आ रही है वहीँ दूसरी और स्थानीय लोगों के कार्य भी अटकें पड़े हैं | इस लिए वह चाहते है कि सोलन नगर निगम को कोई स्थाई कमिश्नर मिले ताकि विकास में कोई बाधा न आए |