बाइक की टंकी के नीचे छिपकर बैठा 3 फीट लंबा कोबरा सांप, देखें रेस्क्यू का लाइव वायरल Video

कोटा. बारिश के मौसम (Rainy season) में थोड़ा सतर्क होकर वाहन का उपयोग करें. इस मौसम में सांप बिलों से बाहर निकलकर तफरी कर रहे हैं. वाहन पर सवार होने से पहले चैक कर लेवें कि कहीं आपकी कार या बाइक में कोई सांप तो नहीं घुस गया है. यह हम इसलिये कह रहे हैं कि क्योंकि राजस्थान के कोटा जिले के ग्रामीण इलाके में हाल ही में 3 फीट लंबा कोबरा सांप (Cobra snake) एक बाइक के अंदर घुस गया और वहां कब्जा जमाकर बैठ गया. बाइक सवार को जैसे ही इसका पता चला तो उसके होश फाख्ता हो गये. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार मामला कोटा जिले में कोटा-झालावाड़ नेशनल हाइवे 52 के समीप स्थित कसार गांव का है. वहां सोमवार को मुख्य चौराहे पर खड़ी एक बाइक के अंदर कोबरा सांप घुस गया. यह देखकर बाइक मालिक और वहां मौजूद लोग घबरा गये. बाइक में सांप होने की सूचना पर वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में राधिका मेवाड़ा ने वन्यजीव एवं पर्यावरण प्रेमी ललित बौरासी को इसकी सूचना दी. इस पर बाइक में से सांप को निकालने के लिये ललित बैरासी वहां पहुंचे.

बाइक के अंदर फंस गया था कोबरा सांप
कोबरा सांप बाइक की टंकी के नीचे छिपा हुआ था. कोबरा सांप अंदर घुस तो गया लेकिन फिर वह वहां फंस गया. स्नैक केचर ललित बौरासी ने करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत कर सांप को वहां से निकाला. बाइक में घुसे इस कोबरा सांप की लंबाई करीब तीन फीट की थी. ललित बौरासी ने लोगों को बताया कि बारिश के मौसम सांप और अन्य जहरीले जीव बाहर घूमते हुये कहीं भी घुसकर बैठ सकते हैं. लिहाजा इस मौसम में वाहन पर सवार होने से पहले एक बार उसकी थोड़ी बहुत जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिये.

कोटा में कई बार मगरमच्छ भी आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं
उल्लेखनीय है कि कोटा इलाके में इससे पहले भी इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं. कई बार सांप जहां दुपहिया वाहन में जा दुबकते हैं तो कई बार कार और अन्य वाहनों में भी घुस जाते हैं. कोटा जिले से निकलने वाली चंबल नदी के तटीय इलाकों की बस्ती में तो कई बार मगरमच्छ जा धमकते हैं. वहीं कई बार मगरमच्छ सड़क तक पर आ जाते हैं. बाद में उन्हें रेस्क्यू कर वापस नदी में छोड़ा जाता है.