3 किलोमीटर गोलाई, 550 मीटर ऊंचाई, बुर्ज खलीफा के चारों तरफ बनेगा विशालकाय रिंग, सुविधाएं ऐसी कि सिर चकरा जाएगा

बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa)। नाम तो सुना ही होगा। यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। यह दुबई की शान है और विलासिता का एक सबसे बड़ा उदाहरण है। लेकिन अब इसमें चार चांद लगने जा रहे हैं। बुर्ज खलीफा के चारों तरफ एक विशाल रिंग बनाने के प्लान पर काम जारी है। दुबई में बनने वाले इस अजूबे स्ट्रक्चर की फोटोज भी आपको हैरान कर देंगी। बुर्ज खलीफा के चारों तरफ बनने वाला यह रिंग 550 मीटर ऊंचा होगा। इसका नाम डाउनटाउन सर्किल (Downtown Circle) होगा।

  • तीन किलोमीटर लंबी होगी रिंग की परिधि

    तीन किलोमीटर लंबी होगी रिंग की परिधि

    बुर्ज खलीफा के चारों तरफ बनने वाली यह रिंग काफी विशालकाय होगी। तीन किलोमीटर लंबी इस रिंग की परिधी होगी। साथ ही यह रिंग 550 मीटर यानी आधा किलोमीटर से भी ऊंची होगी।

     

  • बनेगा स्काइपार्क

    बनेगा स्काइपार्क

    डाउनटाउन सर्किल में स्काईपार्क (Skypark) बनाने की भी योजना है। इसमें कई तरह के नैचुरल सीन्स और क्लाइमेंट्स को रिक्रिएट करने की योजना है। इससे यहां आने वाले पर्यटकों को बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस मिलेगा। इस स्काइपार्क में कई तरह के प्लांट्स, सैंड ड्यून्स, केन्यन्स, वॉटरफॉल्स, डिजिटल कैव्स आदि होंगे।

     

  • रिंग में होगा पब्लिक और कमर्शियल स्पेस

    रिंग में होगा पब्लिक और कमर्शियल स्पेस

    Znera Space का कहना है कि इस रिंग में सिंगुलर मेगा बिल्डिंग कम्प्लेक्स होगा। इस रिंग में घरों के अलावा पब्लिक स्पेस, कमर्शियल स्पेस और कल्चरल स्पेस होंगे। इस स्ट्रक्चर को बनाने का मकसद एक हाइपर एफिशियंट अर्बन सेंटर बनाना है, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान न हो। इस रिंग को छोटे यूनिट्स में बांटा जाएगा।

     

  • किसने डिजाइन किया कॉसेप्ट

    किसने डिजाइन किया कॉसेप्ट

    डाउनटाउन सर्किल का कॉसेप्ट आर्किटेक्चरल कंपनी Znera Space ने डिजाइन किया है। इसी ने इंस्टाग्राम पर डिजाइन की फोटोज भी शेयर की थीं। Znera Space के दो आर्टिस्ट- नाजमस चौधरी (Najmus Chowdhry) और निल्स रेमेस (Nils Remess) ने डाउनटाउन सर्किल का डिजाइन तैयार है। डाउनटाउन रिंग बुर्ज खलीफा के चारों तरफ फैला होगा।

  • कैसे आया आइडिया

    कैसे आया आइडिया

    महामारी के समय लोग घरों में बंद थे। इसी दौरान डिजाइनर के दिमाग में यह कॉन्सेप्ट आया। वे ऊंची इमारतों में लोगों के रहने के तरीके को बदलना चाहते थे। डिजाइनर ने काफी समय लगाकर इसका डिजाइन तैयार किया है।