अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक के मैनेजमेंट विभाग के तीन छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से मल्टी इंटरनेशनल कंपनी जस्ट डायल (Just Dial) में 3 लाख के सालाना पैकेज पर जॉब के लिए चयन हुआ है।
यूनिवर्सिटी के एडमिशन व प्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर डॉ. शैंपी दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें मल्टीनेशनल कंपनी जस्ट डायल चंडीगढ़ (Chandigarh) द्वारा छात्रों के साक्षात्कार लिए गए। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में तीन छात्रों विकास कुमार, रसिक शर्मा और अंकित ठाकुर को तीन लाख के सालाना पैकेज पर जॉब के लिए चयनित किया गया।
तीनों छात्र सर्टिफाइड इंटरनेट कंसल्टेंट के पद पर कार्य करेंगे। डॉ. शैंपी दुग्गल ने बताया कि अभिलाषी यूनिवर्सिटी में सभी विभागों के छात्रों के लिए लगातार कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी के छात्र देश-विदेश में नामी संस्थान व सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में निरंतर छात्रों के लिए मॉक इंटरव्यू (Mock Interview) और ग्रूमिंग कार्यक्रम (grooming program) भी आयोजित किए जा रहे है ताकि प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान छात्र बेहतर परफॉर्म कर सकें।
वहीं अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. आर के अभिलाषी, प्रो. चांसलर डॉ. एल के अभिलाषी, वाइस चांसलर प्रो. एच एस बनयाल और विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति संधू ने चयनित हुए छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।