पर्यटन नगरी कसौली के जंगलों में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई, जिससे ओल्ड कसौली-परवाणु रोड के साथ लगता जंगल राख हो गया। आग बढ़ते-बढ़ते एयरफोर्स स्टेशन कसौली तक पहुंच गई। जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र कसौली, धर्मपुर व परवाणु के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आग बुझाते समय अग्निशमन विभाग के 2 कर्मचारी जगदीश व मोहन तथा एक स्थानीय व्यक्ति रिशु भी इस आग की चपेट में आ गया। अग्निशमन विभाग की गाड़ी को भी नुक्सान पहुंचा है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मिलिटरी अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद घायलों को मैक्स अस्पताल चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।
फोरैस्ट गार्ड बाबू राम ने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास जारी है। पहाड़ होने के कारण आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब आग पर नियंत्रण पाने के लिए सेना के हैलीकॉप्टर के माध्यम से पानी की बौछार की जा रही है। अग्निशमन विभाग, सेना के जवानों व वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मिलकर आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग इतनी भयानक है कि इसने कई हैक्टेयर भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है।