कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के दूसरे फेज में 30 किमी लंबे ब्राउन फील्ड का काम पूरा
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन परियोजना के दूसरे फेज में 30 किलोमीटर लंबे ब्राउन फील्ड का काम पूरा कर लिया गया है। अब करीब 47 किलोमीटर लंबे इस फेज में ग्रीन फील्ड के 17 किलोमीटर पर निर्माण कार्य बाकी है, जिसे अप्रैल 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके अलावा कीरतपुर से मनाली तक 181 किलोमीटर लंबे फोरलेन को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जून 2023 तक तैयार कर देगा।
कीरतपुर से मनाली तक की वर्तमान में लंबाई करीब 237 किलोमीटर है। फोरलेन बनने से इसकी दूरी 56 किलोमीटर कम होकर 181 किलोमीटर रह जाएगी। इसका निर्माण कार्य चार फेज में हो रहा है। पहला फेज कीरतपुर से कैंची मोड़, दूसरा कैंची मोड़ से नागचला, तीसरा नागचला से पंडोह टकोली और चौथा फेज टकोली से मनाली तक का है। पहला और चौथा फेज पूरा हो चुका है। परियोजना निदेशक वरुण चारी ने बताया कि फेज दो में ब्राउन फील्ड का निर्माण पूरा किया जा चुका है।
कीरतपुर से नेरचौक तक पांच टनल, 22 मुख्य और 14 छोटे पुल
परियोजना में कीरतपुर से नेरचौक तक पांच टनल, 22 मुख्य और 14 छोटे पुल हैं। इनमें सभी पुलों का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। टनल नंबर दो बागछाल का कार्य जारी है। अन्य टनल ब्रेक थ्रू हो गई हैं। जिनको अब पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है।