दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जिनके बारे में जब लोगों को पता चलता है तो वो दंग हो जाते हैं. कई जीव के बारे में तो इंसानों को पूरी तरह जानकारी भी नहीं है. ऐसे में जब वो उनके सामने आते हैं तो हैरान होना लाजमी है. हाल ही में ऐसा ही कुछ कंबोडिया (Combodia stingray fish) में भी हुआ जब यहां वयस्क भालू के वजन की एक विशाल मछली को पकड़ गया.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार कंबोडिया की मेकॉन्ग नदी (Mekong River) में लगभग 300 किलो की एक स्टिंग रे (300 kg sting ray) मछली पकड़ी गई है जिसे शार्क्स का दूर का रिश्तेदार माना जाता है. मछली का वजन किसी वयस्क भालू के वजन के बराबर है. ये मछली काफी खतरनाक होती है. साल 2006 में जाने-माने जूलॉजिस्ट स्टीव इरविन (Steve Irwin) की मौत इसी मछली के काटने से हुई थी. काटने से उन्हें हार्ट अटैक आ गया था और लगभग 1 घंटे के अंदर उनको मृत घोषित कर दिया गया था.
मछली ने तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पकड़ी गई स्टिंग रे मछली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले साल 2005 में थाइलैंड में एक मेकॉन्ग जायंट कैटफिश पकड़ी गई थी. तब तक ये फ्रेश वॉटर में पकड़ी गई सबसे बड़ी मछली थी मगर इसका वजन, अभी की स्टिंग रे से करीब 6 किलो कम था. वंडर्स ऑफ मेकॉन्ग नाम के एक कंजर्वेशन प्रोजेक्ट के बायोलॉजिस्ट जेब होगन ने बीबीसी को बताया कि पिछले 20 सालों में नदी और समुद्र से कई मछलियों को पकड़ा जा चुका है और उनपर रिसर्च की गई है मगर ताजे पानी में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी मछली है जिसे अब तक दुनिया में डॉक्यूमेंट किया गया है.
13 फीट लंबी है मछली
इस मछली को 13 जून को एक लोकल मछुआरे ने पकड़ा था. आपको बता दें कि पकड़ी गई मछली का वजन 300 किलो (stingray weight) है जबकि हाइट 13 फीट और 7 फीट चौड़ी है. मई से अब तक इस टीम ने दूसरी स्टिंग रे मछली को पकड़कर एग्जामिन किया है. इससे पहले वाली 180 किलो की थी. मछली को पकड़कर जांच की गई और उसके बाद फिर उसे पानी में छोड़ दिया गया.