कोलंबिया ने 300 साल पुराने जहाज के मलबे की एक तस्वीर जारी की है. ये जहाज़ जो डूब गया था. साल 2015 में इस जहाज़ के बारे में जानकारी मिली थी और अब इससे वर्षों पुराना खजाना मिला है. बताया जा रहा है कि इस ख़ज़ाने की मार्केट में कीमत करोड़ों में है.
क्या है उस डूबे जहाज का इतिहास
1708 में ब्रिटिश नेवी ने कोलंबिया के कैरिबियन सागर स्थित कार्टेजेना बंदरगाह में द सैन जोस गैलन जहाज को डूबो दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उस जहाज में तक़रीबन 600 लोग सवार थे, जिसमें सिर्फ 11 लोग जिंदा बच पाए थे. बाकियों की मौत हो गई थी.
उस 300 साल पुराने डूबे जहाज के मलबे को साल 2015 में खोजा गया. वहीं कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने घोषणा कर इसकी जानकारी दी कि दूर से संचालित एक वाहन लगभग 3,100 फीट गहराई तक पहुंच गया है. जहां जहाज का मलबा पाया गया है.
जारी किये गए नए वीडियो में मलबा शैवाल और शंख से ढका हुआ है. साथ ही जहाज के अवशेष दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा खजाने के भी दृश्य दिखाई दे रहे हैं. इसमें सोने की सिल्लियां और सिक्के शामिल हैं. वहीं चीनी मिट्टी व मिट्टी के बर्तन और कांच की बोतलें इत्यादी भी देखी जा सकती हैं.
कोलंबिया के राष्ट्रपति ने तकनीकी उपकरणों के साथ कोलंबियाई नौसेना का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कहा कि हम मलबे के दृश्य को कैप्चर करने में कामयाब रहे, जो पहले कभी नहीं हुआ था. इस तरह हम इस खजाने की रक्षा करते हैं. वहीं समुद्री विशेषज्ञों की मानें तो जहाज के मलबे को बेसकीमती बताया है, क्योंकि समुद्र में जहाज डूब जाने वाले में सबसे अधिक कीमती सामान ले जाया जा रहा था.
दो देश आमने-सामने
300 साल पुराने स्पेनिश जहाज को कोलंबियाई नौसेना ने खोज निकाला है. इसके अलावा भी दो अन्य जहाज को खोजा गया है. फ़िलहाल डूबे स्पेनिश जहाज सैन जोस गैलन के मलबे में मिले खजाने का मालिकाना हक़ को लेकर दो देश आमने सामने आ चुके हैं. जहां कोलंबिया अपने क्षेत्रीय जल में पाए जाने वाले मलबे और खोजने के लिए उसे अपनी विरासत बता रहा है. वहीं स्पेन ने जोर देते हुए जहाज और खजाने पर अपना हक़ जताया है.क्योंकि वो उसके राज्य का जहाज है.