302 dead, 11 still missing, Himachal lost Rs 800 crore: Principal Secretary Onkar Sharma

302 की मौत 11 अभी भी लापता,800 करोड़ रुपये का हुआ हिमाचल को नुकसान : प्रिंसिपल सेक्रेटरी ओंकार शर्मा

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं ने तबाही मचाई हुई है।इस मानसून में अब तक 302 लोगों की जान चली गई है जबकि 11 लोग अभी भी लापता है।इस दौरान 578 पशुओं की भारी बारिश के कारण जान चली गई है जबकि 700 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है।अभी तक करीब 800 करोड़ का नुकसान प्रदेश में संपति का भारी बारिश के कारण हो चुका है।

राजस्व विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ओंकार शर्मा ने बताया कि इस मॉनसून में भारी बारिश के कारण राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ा है हालांकि इस बार मौसम विभाग ने मॉनसून के सामान्य रहने का अनुमान लगाया था लेकिन कुछ स्थानों पर सामान्य से ज्यादा बारिश हुई जिसके कारण लोगों की जान के साथ आर्थिक नुकसान भी हुआ है।15 सितंबर तक मानसून चलेगी उसके बाद पूरे नुकसान आकलन कर रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को मुआवजे के लिए भेजा जाएगा।