जिला सोलन में 31 गौ सदन फिर भी सड़कों पर निआश्रय घूम रहे पशु

आवारा पशुओं को एक आवास मिले इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है वहीं सड़कों पर गोवंश ना रहे इसके लिए भी सरकार द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं अगर जिला सोलन की बात की जाए तो जिला सोलन में पिछले 1 साल में पशुपालन विभाग द्वारा करीब साढ़े बारह सौ आवारा पशुओं को एनएच गांव और स्टेट हाईवे से उठाकर गो अभ्यारण में भेजा गया है।

पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ बीबी गुप्ता ने बताया कि जिला सोलन में 31 ऐसे गौ सदन है जिन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा चलाया जा रहा है और इन 31 गौ सदनों में करीब 4600 ऐसे पशु है जिन्हें सड़कों से उठाकर इन गौ सदनों में रखा गया है। उन्होंने बताया कि हर साल पशुपालन विभाग द्वारा यह मुहिम चलाई जाती है कि इन आवारा पशुओं को एक आवास मिल सके।

उन्होंने कहा कि बद्दी में गौ अभ्यारण्य खुला है जहां पर निराश्रित पशुओं जिन्हें सड़कों पर छोड़ा जाता है उन्हें रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस अभयारण्य को एक संस्था द्वारा चलाया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता एसडीएम नालागढ़ कर रहे हैं। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग सड़कों पर इन पशुओं को ना छोड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी आवारा पशु मुक्त हिमाचल का सपना देख रही है ऐसे में जिला सोलन को भी आवारा पशु मुक्त करने के लिए वह लोग विभाग का और सरकार का साथ दें ताकि सड़कों पर गोवंश ना रहे।