Order regarding closure of road

सोलन की 03 नगर परिषदों एवं 01 नगर पंचायत के लिए 31320 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग-अनुराग चन्द्र शर्मा

सोलन जिला में 10 जनवरी, 2021 को 03 नगर परिषदों एवं 01 नगर पंचायत के लिए मतदान होगा। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त एवं निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी अनुराग चन्द्र शर्मा ने दी।

अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि 10 जनवरी, 2021 को सोलन जिला की नगर परिषद नालागढ़, नगर परिषद बद्दी, नगर परिषद परवाणू तथा नगर पंचायत अर्की के लिए मतदान होगा। उन्होंने कहा कि इन 03 नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों के लिए 31,320 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के 09 वार्डों में कुल 7503 मतदाता, नगर परिषद बद्दी के 09 वार्डों में कुल 15118 मतदाता, नगर परिषद परवाणू के 09 वार्डों में कुल 6530 मतदाता तथा नगर पंचायत अर्की के 07 वार्डों में कुल 2169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ में 09, नगर परिषद बद्दी में 14, नगर परिषद परवाणू में 09 तथा नगर पंचायत अर्की में 07 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि इन चुनावांे के लिए कुल 133 नामांकन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी के लिए 47, नगर परिषद नालागढ़ के लिए 41, नगर परिषद परवाणू के लिए 25 तथा नगर पंचायत अर्की के लिए 20 नामांकन प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदान के लिए कुल 39 पोलिंग पार्टियां कार्यरत रहेंगी।
अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि तीनों नगर परिषदों तथा 01 नगर पंचायत के लिए मतदान इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से होगा।

उन्होंने कहा कि ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच 02 जनवरी, 2020 को पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आज सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा पोलिंग पार्टियों का प्रथम पूर्वाभ्यास पूर्ण कर लिया गया है। अन्तिम पूर्वाभ्यास 09 जनवरी, 2021 को किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तीनों नगर परिषदों और 01 नगर पंचायत के लिए मतदान 10 जनवरी 2021 को प्रातः 8.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्त होने के तुरन्त बाद की जाएगी।