हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पुलिस स्टेशन रक्कड़ की ग्राम पंचायत चौली में एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस वाले महिला से सवाल जवाब कर रहे हैं, उससे पूछा जा रहा है कि आखिर क्यों उसके इतना ख़ौफ़नाक कदम उठाया. महिला ने जैसे ही जहर खाया, उसके तुरंत बाद उसे नजदीकी अस्पताल रक्कड़ ले जाया गया.
डॉक्टरों ने तबियत बिगड़ते देख उसे डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टाण्डा रैफर कर दिया और बाद में टाण्डा में ही महिला ने अपना दम तोड़ दिया. महिला मरने से पहले वीडियो में अपने बच्चों की चिंता कर रही थी. उसे जहर खाने पर भी पछतावा हो रहा था, लेकिन बार-बार जहर क्यों खाया, यह पूछे जाने पर पहले तो आनाकानी करती रही, बाद में अपने ससुराल वालों का नाम लिया. कहा-उसे ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे और मानसिक रूप से परेशान भी करते थे.
मृतका की मां ने बताया कि मृतक का पति सास और ससुर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने अपने पति, सास व ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया है. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस केस दर्ज कर के मामले की छानबीन कर रही है. मृतका की मां के बयान के ऊपर पुलिस ने कारवाई करते हुए उक्त महिला के पति, सास व ससुर को हिरासत में ले लिया है.