बिलासपुर में 3,25,686 मतदाता करेंगे मतदान

बिलासपुर, 16 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को विधानसभा चुनाव आयोजित होने है। 08 दिसंबर को मतगणना होनी है। वहीं 14 अक्टूबर को चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

बिलासपुर जिला में इस बार 3,25,686 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,63,952 पुरुष व 1,61,730 महिलाएं शामिल है। वहीं जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 418 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। कुल 418 प्रेसिडेंट ऑफिसर, 418 असिस्टेंट प्रेसिडेंट ऑफिसर व 836 पोलिंग ऑफिसर्स की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा जिला में 14 फ्लाइंग स्क्वायर्ड की टीमें भी तैनात रहेंगी। वहीं जिला में 11 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन व 17 वल्नरेबल पोलिंग स्टेशन है।

इस बात की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार दो नई सुविधाएं जोड़ी गयी है, जिसमें 80 साल से अधिक आयु के वोटर्स, पीडब्ल्यूडी वोटर्स व कोविड मरीजों को फॉर्म 12D भरकर घर पर ही मतदान करने की सुविधा रहेगी।

वहीं इसमें 80 साल से अधिक आयु के वोटर्स व पीडब्ल्यूडी वोटर्स चाहे तो पोलिंग स्टेशन पर जाकर भी मतदान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फार्म भरने की जरूरत नहीं है, मगर एक बार फार्म भरने व अप्रोवल मिलने के बाद यह वोटर्स पोलिंग स्टेशन पर जाकर मतदान नहीं कर सकते उन्हें घर पर ही मतदान करने की सुविधा मिल जाएगी।

इसके साथ ही सुविधा एप के जरिये इस बार चुनावी उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी भर सकते है। इसके साथ ही अपने उम्मीदवार को पोर्टल पर जाकर मतदाता चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की विस्तृत जानकारी भी पा सकते हैं।