रामपुर के समीप निरमंड उपमंडल के ब्रो बजीर बॉडी सम्पर्क मार्ग पर गोशाई एडिट के पास सतलूज मे कार गिर जाने से कार चालक सतलूज मे बह गया। कार चालक की पहचान तहसील निरमण्ड निवासी राज कुमार उम्र 33 के रूप में हुई हैं। शव व गाडी को पुलिस व परिजनों के द्वारा सतलुज नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है गाडी के अन्दर कितने बैठे थे इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है।
प्रत्यक्षदर्शी पवन महाजन ने बताया कि वह आज सुबह बाहर बैठकर चाय पी रहे थे। सतलूज उस पार सामने से एक लाल रंग की गाड़ी आई और यह गाड़ी सड़क से लुढ़क कर सीधे सतलूज में समा गई. उसके बाद काले कपड़े नदी में तैरते दिखाई दे रहे थे
वहीं डीएसपी आनी रविंदर नेगी ने बताया की आज सुबह ब्रो-बजीर बाउदी मार्ग पर कार दुर्घटना हुई। कार सतलुज नदी में गिरी है। पानी ज़्यादा होने के कारण गाड़ी का पता नहीं चला है है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर है खोज जारी है।