बड़े शहरों में बीयर के शौकीनों की कमी नहीं है. खास तौर पर गर्मियों के दिनों में बीयर की दुकान पर लोगों की लाइन लगी होती है. लोग बीयर खरीदने के लिए महंगी कीमत चुकाते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि तक़रीबन 33 साल पहले बीयर की कीमत काफी कम थी. इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा नहीं थी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर 33 साल पुराना बीयर का बिल वायरल हो रहा है. जिस पर बीयर की कीमत देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. जितने कीमत पर उन दिनों बीयर मिल जाती थी. उतने पैसे तो हम वेटर को बतौर टिप भी नहीं देते हैं. बीयरबार में अधिकतर लोग एक वेटर को 50 से 100 रुपए सिर्फ टिप दे देते हैं, जबकि बीयर के दाम आसमान छू रहे हैं.
beer Bill
सोशल मीडिया पर जो बीयर बिल वायरल हो रही है वो साल 1989 की है. जिस पर बीयर की कीमत 33 रुपए दर्ज है. तब के रेट से आज के रेट में जमीन आसमान का फर्क है. इतने में आज चिप्स की एक बड़ी पैकेट मिलती है.
वायरल हो रही बीयर का बिल होटल अलका की है. जिसमें तारीख 9 नवंबर 1989 लिखा हुआ है. इसमें 1 बीयर बोतल की कीमत में 33 रुपए लिखा हुआ है. इसके अलावा एक और बिल है जिसमें एक बीयर बोतल की कीमत 32 रुपए ही लिखी है. इस बिल को देखकर लोग हैरान है कि तब बीयर इतनी सस्ती मिल जाती थी.