घर के बाहर मिला 34 किलो का सांप, पकड़ने वाले के छूट गए पसीने

बोआ कंस्ट्रिकटर सांप जहरीले नहीं होते हैं. (फोटो- St. Lucie County Sheriff's Office फेसबुक )

बोआ कंस्ट्रिकटर सांप जहरीले नहीं होते हैं

Constrictor: अमेरिका के फ्लोरिडा में 75 पाउंड यानी करीब 34 किलो का एक सांप मिला है. ये 10 फीट लंबा सांप घर के बाहर था. इस सांप को बोआ कंस्ट्रिकटर के नाम से जाना जाता है. फ़्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन कमीशन (FWC) के अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से इस सांप को कब्जे में लिया. अधिकारियों ने कहा कि ये पहला मौक था जब उन्होंने इतने बड़े और भारी सांप को कब्जे में किया.

एक अधिकारी ने बताया, ‘मैं सांप को उसके सिर के पीछे पकड़कर उस पर नियंत्रण करने में कामयाब रहा. ये बेहद मुश्किल काम था. फिर मैंने उसे वहां से खींच लिया जहां वह छिपा था और उसके शरीर पर कुछ कंट्रोल हासिल किया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे पकड़ने में हमारी मदद की. सांप को बाद में एक स्पेशल में रख दिया गया.’

आसान नहीं था पकड़ना
उन्होंने आगे कहा कि वो जानते थे कि ये एक बड़ा सांप होता है. लेकिन यह नहीं पता था कि ये इतना बड़ा होगा. उन्होंने कहा, ‘दक्षिण फ्लोरिडा में रहना और बड़ा होना, मैं अपने पूरे जीवन में सांपों के आसपास रहा हूं. जब मैं बच्चा था, तब भी मेरे पास सांप हुआ करते थे. मैंने कभी भी बड़े कंस्ट्रक्टर्स को नहीं संभाला है और न ही इस बोआ के आकार के पास एक सांप को पहले कभी संभाला है. ये निश्चित रूप से एक रोमांचक अनुभव था.’

ये एक बड़ा सांप होता है

ज़हरीले नहीं होते हैं ये सांप
बोआ कंस्ट्रिकटर सांप जहरीले नहीं होते हैं. हालांकि खुद को बचाने के लिए वो कुत्तों और बिल्लियों को काट सकते हैं, लेकिन अगर वे चाहें तो लोगों के पालतू जानवरों को मारने और खाने की ताकत रखते हैं. कहा जाता है कि ये सांप वे 1990 से फ्लोरिडा में रह रहे हैं. वे केवल मियामी, मियामी-डेड काउंटी में चार्ल्स डीरिंग एस्टेट में और उसके पास ही रहते हैं.