फ्लाइट पर सामान की अदला-बदली होना, बच्चों का गुम हो जाना आम बात है. मौजूदा दौर में फ्लाइट यात्रियों को ही भूल जा रहा है! अमृतसर से सिंगापुर जाने वाली स्कूट एयरलाइन की फ्लाइट वक्त से 5 घंटे पहले ही उड़ गई और 35 यात्रियों को पीछे छोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूट एयरलाइन की फ्लाइट को शाम के 7:55 मिनट पर उड़ान भरना था लेकिन फ्लाइट ने दोपहर के 3 बजे ही टेक ऑफ कर लिया.
35 यात्रियों को छोड़कर उड़ गई फ्लाइट
Rediff Mail
अमृसर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने ANI से बात-चीत में बताया, ‘253 यात्रियों की फ्लाइट रिशेड्यूल की गई. 30 से ज़्यादा यात्री पीछे ही छूट गए. ‘ वक्त से पहले फ्लाइट के टेकऑफ करने की वजह से एयरपोर्ट पर अव्यवस्था फैल गई. पीछे छूटे यात्री कन्फ़्यूज़ हो गए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? यात्रियों ने संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की.
एयरलाइन ने क्या कहा?
Dainik Jagran
एयरपोर्ट अधिकारियों ने एयरलाइन से संपर्क किया. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को ई-मेल के ज़रिए सूचित कर दिया गया था. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों ने समय में परिवर्तन वाले मेल को नहीं पढ़ा.
ANI से बात-चीत में एक एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि 30 लोगों की टिकट एक ट्रैवल एजेंट ने बुक किए थे. ट्रैवल एजेंट ने इन यात्रियों को समय परिवर्तन की सूचना नहीं दी. जो यात्री तय समय पर पहुंचे एयरलाइन ने उनकी बोर्डिंग करवाई और टेक ऑफ़ कर लिया.
DGCA ने मांगा जवाब
सिंगापुर की एयरलाइन, स्कूट एयरलाइन से The Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने जवाब मांगा है. स्कूट एयरलाइन एक लो-कॉस्ट एयरलाइन है और सिंगापुर एयरलाइन्स की सब्सिडियरी है.
File
कुछ दिनों पहले एक और फ्लाइट ने कई यात्रियों को पीछे छोड़ दिया था. बेंगलुरु से दिल्ली जा रही Go First की फ्लाइट 1-2 नहीं बल्कि 54 यात्रियों को ले जाना ही ‘भूल गई’. Go First एयरलाइन की एक फ्लाइट ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी. गौरतलब है कि फ्लाइट वाले 54 यात्रियों की बोर्डिंग करवाना ही भूल गए! Flight G8 116 पर इन यात्रियों का सामान लोड किया जा चुका था. यात्रियों को नए बोर्डिंग पासेज़ दिए गए और दूसरी फ्लाइट से नई दिल्ली भेजा गया.