रेहड़ी-फहडी यूनियन की मांग को नगर निगम मंडी ने पूरा करते हुए मंडी शहर में 35 वैंडिंग क्षेत्र चिन्हित कर दिए हैं। चिन्हित किए गए स्थानों पर 392 रेहड़ियां लगेंगी और इतने लोग हर रोज अपनी आजीविका कमा पाएंगे।
बता दें कि कि सीटू से संबधित रेहड़ी-फहडी वर्कर्स यूनियन इसकी लंबे समय से मांग कर रही थी। अभी तक जो भी रेहड़ी-फहड़ी धारक शहर में रेहड़ियां लगाते थे वे नगर परिषद के समय मिले स्थानों और लाइसेंस के आधार पर ही थे। नगर निगम बनने के बाद नए क्षेत्र निगम में शामिल किए गए हैं। कुछ नए रेहड़ी-फहड़ी वाले भी शहर में आए थे, जिन्हें अभी तक स्थान और लाइसेंस जारी नहीं किए गए थे, जिसके लिए यूनियन ने पिछले दिनों निगम कार्यालय का घेराव भी किया था।
उसके बाद 8 मई को टाउन वैंडिंग कमेटी की बैठक में 15 दिनों में सर्वेक्षण और वैंडिंग क्षेत्रों व लाइसेंस जारी करने का फ़ैसला हुआ था, जिसके अनुपालन में सर्वेक्षण के आधार पर ये स्थान नोटिफाई हुए हैं। रेहड़ी-फहडी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार, सचिव प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, मनी राम, नीरज कुमार ने इसे यूनियन की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि अब इस अधिसूचना के बाद कोई रेहड़ी-फहड़ी धारकों को तंग नहीं कर पाएगा।
रेहड़ी-फहडी यूनियन ने इन सभी रेहड़ी धारकों को जल्दी लाइसेंस जारी करने की मांग पुनः दोहराई है। सभी वैंडिंग क्षेत्रों के आस-पास ग्रीन लाइनें की भी मांग की है। यूनियन ने इस अधिसूचना में संशोधन करने की मांग भी उठाई है। क्योंकि स्टेट बैंक के बाहर बूट पॉलिश करने वाले कुछ वेंडर्स इसमें छूट गए हैं। इन्होंने उन्हें भी इसमें शामिल करने की मांग उठाई है।
इन 35 स्थानों पर लगेंगी 392 रेहडियां
सेरी चानणी पार्किंग, पोस्ट ऑफिस रोड़, मोती बाज़ार, एचडीएफसी बैंक चौक, महामृत्युंजय चौक, जैंचू नौण, सुकोढी खड्ड/चौक, आईटीआई गेट, पड्डल पार्किंग, पंचायत घर के सामने, पड्डल गुरुद्वारा साहिब के गेट पर, भ्यूली मंदिर गेट पर, सौली खड्ड, बाईपास से पुलघराट, पुल घराट से चक्कर तक, विश्वकर्मा चौक, टारना रोड़, माहूंनाग मंदिर के पास, टारना मंदिर गेट के पास, जेल रोड़, तलयाहड़, पचवक्त्र मंदिर के आसपास, विक्टोरिया पुल, डॉक्टरों की आवासीय परिसर के पास, यू ब्लाक के पास, गांधी चौक पीपल पेड़ के नीचे, रवि नगर, पुलिस थाने के सामने।