दो अलग-अलग मामलों में 36 हजार ml शराब व 4.27 ग्राम चिट्टा बरामद

रिकांगपिओ, 31 अक्तूबर : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किन्नौर पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की है। साथ ही नशा माफियाओं पर भी हमेशा की तरह कड़ी नजर रखी जा रही है। ताजा मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 36 हजार मिली शराब व 4.27 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

पहले मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक चहल ने बताया कि भावानगर के सहायक उप निरीक्षक राम सैन सहित टीम गश्त व यातायात चैकिंग पर थी। इसी दौरान एक गाड़ी (HP 26-9900) की तलाशी ली तो गाड़ी से 36,000 मिली अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिस पर गाड़ी में सवार निचार निवासी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज  कर लिया है।

वहीं दूसरे मामले में विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने भावानगर के चौरा में नाके के दौरान गाड़ी (HP 42-1776) टाटा जेस्ट को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान डिक्की से 4.27 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

वहीं गाड़ी में सवार दो युवक जो एक किन्नौर के रिकांगपिओ क्षेत्र व दूसरा युवक गांव बटसेरी का रहने वाला है, के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।