Punjab Beat Madhya Pradesh Ranji Trophy: भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंटरनेशनल मैचों के इतर रणजी ट्रॉफी का एक मुकाबला खेला। उन्होंने ग्रुप डी के एक मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ बवाल बॉलिंग की। पंजाब ने पारी और 122 रनों से धांसू जीत दर्ज की।
नई दिल्ली: इंटरनेशनल लेवल पर अपनी कहर बरपाती गेंदों का कमाल दिखा चुके युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी के एक मुकाबले में चैंपियन मध्य प्रदेश के होश उड़ा दिए। उन्होंने मैच के आखिरी दिन गजब की बॉलिंग करते हुए एमपी को सिर्फ 77 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई, जिसके दम पर पंजाब ने पारी और 122 रनों की धांसू जीत दर्ज की। अर्शदीप ने मैच में 9 ओवरों में 3 मेडन रखते हुए सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले।
मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहली पारी में 443 रनों का पहाड़ा सरीखा स्कोर खड़ा किया था। उसके लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 207 गेंदों में 12 चौके के दम पर 124 रन ठोके थे, जबकि नेहल वढेरा ने कमाल की बैटिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 333 गेंदों में 20 चौके और 3 छक्के के दम पर 214 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इसमें अर्शदीप सिंह के भी 15 रन शामिल थे। इस युवा ने एक चौका और एक छक्का लगाया था।
जवाब में एमपी की पहली पारी सिर्फ 244 रनों पर सिमट गई थी, जिसमें यश दुबे (50), शुभम शर्मा (50) और हर्ष गवली (53) की हाफ सेंचुरी शामिल थी। यहां अर्शदीप कुछ खास नहीं कर पाए थे। टीम के लिए सिद्धार्थ कौल ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, जबकि मयंक मार्कंडे, अभिषेक शर्मा और बालतेज सिंह ने 2-2 विकेट झटके थे। पहली पारी के आधार पर पंजाब ने एमपी को फॉलोऑन दिया। इसके बाद अर्शदीप सिंह की बवाल बॉलिंग देखने को मिली।