बद्दी में हरभजन सिंह की हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार

सोलन जिले में बद्दी में 23 साल के युवक हरभजन सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (File Photo)

सोलन जिले में बद्दी में 23 साल के युवक हरभजन सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है

बद्दी (सोलन). हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बद्दी में 23 साल के युवक हरभजन सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने तेजधार हथियार से युवक की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में 24 घंटे के भीतर आरोपियों को धर लिया है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.

पुलिस के अनुसार, डोरियां गांव के हरभजन सिंह पुत्र गुरनाम सिंह को बुधवार की रात को 9 बजे नालागढ़ की फ्रेंड कॉलोनी के इंद्रपीत सिंह, पिंजौर निवासी अमरदीप, भुड्ड निवासी लखविंद्र और दीपक कुमार ने फोन करके डोडूवाला चौक बुलाया. इसके बाद बाइक लेकर हरभजन सिंह डोडूवाल चौक पहुंचा. यहां पर इन सभी ने उस पर कृपाण और दराट से हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृतक की मोटरसाइकिल भी चौक से कुछ दूरी के पास मिली है.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंची और गुरुवार रात को ही आरोपियों को दबोच लिया था. लखविंद्र और दीपक की हरभजन सिंह के साथ पुरानी रंजिश थी. इन दोनों ने इंद्रप्रीत सिंह और अमरदीप के साथ इसकी हत्या करवाई. डीएसपी प्रियंक नेगी ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि बद्दी पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली वैसे ही पुलिस मुस्तैद हो गई. सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सहायता मिली. उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है,. जहां से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ के दौरान उन्हें और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.