सोलन में खाद्य सुरक्षा विभाग , मिलावट खोरों पर ,लगातार शिकंजा कस रहा है | जिला से सोलन के विभिन्न क्षेत्रों से , विभाग द्वारा विभिन्न सैम्पल लिए गए है | जिसमे से सात सैम्पल, फेल हो चुके है | यह जानकारी ,खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त ,एलडी ठाकुर ने दी । उन्होंने बताया कि ,जिला सोलन वासियों के ,स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न हो, इसके लिए खाद्य विभाग , समय समय पर औचक निरीक्षण कर रहा है । विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों से, सैम्पल लिए, जा रहे हैं । अगर कोई नियमों की अवहेलना करते हुए पाया जाता है तो, उसके खिलाफ , सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाती है |
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त, एलडी ठाकुर ने बताया कि, उनके विभाग का लक्ष्य है कि जो भी ग्राहक, बाज़ार से पैसे दे कर ,खाद्य सामान खरीद रहा है ,वह सामान , अच्छी गुणवत्ता वाला होना चाहिए। उसमें किसी भी तरह की, कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जिसको लेकर, वह समय समय पर ,बाज़ार से सैम्पल लेते रहते हैं। इस बार विभाग द्वारा, 5 देसी शराब , 1 जिन ,और दो शहद के सैम्पल लिए गए थे। जिसमें से देसी शराब के , 4 सैंपल मिस ब्रांड और ,जिन का सैंपल सब्सटेंडर्ड पाया गया है, वहीँ शहद के दोनों सैंपल भी ,सब्सटेंडर्ड पाए गए। उन्होंने कहा कि ,जो भी इस में दोषी होगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई ,अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि, जो सैम्पल फेल हुए है, उन पर उत्पादक द्वारा ,सही जानकारी दर्शाई नहीं गई थी। जिसकी वजह से ,उन सैंपलों को फेल किया गया है।